बलरामपुर //पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा ने 58 लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती से लड़ने का किया ऐलान

बलरामपुर । देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की पौत्री एवं भाजपा हरियाणा प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अंजली मिश्रा ने महामंत्री पद से इस्तीफा देने का एलान करते हुए 58 लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है ।
         श्रीमती अंजली मिश्रा ने शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि "पार्टी द्वारा निर्धारित एक व्यक्ति- एक पद के सिद्धांत को देखते हुए हरियाणा प्रदेश महिला मोर्चा के पद पर बने रहने का कोई औचित्य नही है , क्योंकि पिछले एक वर्ष पूर्व श्रद्धेय अटल जी पर डाक्यूमेंट्री बनाने हेतु मैं बलरामपुर आयी थी और उनसे जुड़ी स्मृतियों को एकत्रित करने हेतु उनसे जुड़े परिवारों में जाना हुआ। जहां पर मुझे अपार स्नेह मिला तथा उनकी आँखों को नम होते हुए देखा और उनके सुझाव अनुसार स्मृतियों को एकत्रित करने हेतु अनेक गांवो में प्रवास करती रही। इस बीच भाजपा सहित संघ विचार परिवार के अनेक कार्यकर्ताओं से भी मिलना हुआ। तभी से श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में काम कर रही हूं तथा अब तक करीब 600 ग्राम पंचायत का भ्रमण कर चुकी हूं"।अब तक के प्रवास के दौरान असंख्य भाजपा कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों व अटल जी से जुड़े परिवारों द्वारा एक ही पंक्ति अवधी में निवेदित होती रही "बिटिया अब आयी गई हौ, तौ जायौ ना"। उन्होंने कहा कि "उनके राजनीतिक आदर्श बाबा अटल बिहारी वाजपेयी जी की बलरामपुर प्रथम राजनीतिक कर्मभूमि रही है। उन्होंने बलरामपुर से ही राजनीति की शुरुआत की थी तथा पहली बार बलरामपुर से ही चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचे थे। उनकी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए 58 लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती-बलरामपुर से चुनाव लड़ने का मन बनाया है और यदि पार्टी टिकट देती है तो क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित रहूंगी । उन्होंने कहा कि बलरामपुर क्षेत्र की जनता उनके लिए एक परिवार की तरह है यही वजह है कि जहां भी जिस गांव में जाती हूं तो अटल जी के चाहने वाले मिल जाते है । उन्होंने कहा की श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र की जनता की आवाज बन कर पार्टी एवं सार्वजनिक मंचों पर मुद्दों को उठाएगी तथा क्षेत्र के बहुआयामी विकास के लिए हमेशा समर्पित रहूंगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के नए मापदंड स्थापित कर रहा है । देश की महिलाओं को भाजपा और प्रधानमंत्री ने हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया है ।
उन्होंने कहा कि जो काम पिछले 75 वर्षों में कोई नहीं कर सका वह प्रधानमंत्री मोदी जी ने करके दिखाया है तथा महिला आरक्षण बिल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है ।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज़
भारत 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने