जौनपुर। 4 जनवरी को रेल रोको आंदोलन का ऐलान
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। क्षेत्र के निभापुर रेलवे स्टेशन पर समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को दोहराया और कहा कि अब आर पार की लड़ाई शुरू होगी।
बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर में ओवर ब्रिज और बायपास रोड को लेकर अन्ना लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इसी क्रम में उन्होंने निभापुर रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि 4 जनवरी को हो रहे रेल रोको आंदोलन में निभापुर स्टेशन मास्टर को भी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देकर कहा कि निभापुर में भी होगा रेल-रोको आंदोलन, जौनपुर का मुंगरा बादशाहपुर में इटहरा-कोदहू बाईपास, रेल ओवरब्रिज बनाने के लिए 4 जनवरी को हो रहे धरना- प्रदर्शन रेल-रोको आंदोलन में मुंगरा बादशाहपुर के अलावा निभापुर में भी रेल आंदोलनकारियों ने नीभापुर स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौपा। निभापुर में छात्र और महिलाएं आंदोलन का नेतृत्व करेंगी। निभापुर स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपते समय लोगों ने कहा कि निभापुर स्टेशन का विकास किया जाए और मुंगरा बादशाहपुर में जाम समस्या हल करने के लिए ईटहरा कोदहू बाईपास बनाकर उस पर रेल ओवरब्रिज तत्काल शुरू किया जाए और किसानों का मुआवजा देकर किसानों से जमीन अधिग्रहित करते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी को सौंपा जाए। यह कार्य अगर एक महीने के अंदर नहीं किया जाता तो 4 फरवरी को फिर निभापुर के रेल आंदोलनकारियों ने निभापुर स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन धरना प्रदर्शन का घोषणा की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know