राम मंदिर आंदोलन को विनय कटियार ने किया याद, बोले- 1984 में पूरा उत्तर प्रदेश अयोध्या आया था
News18 हिंदी-इंडिया का विशेष सम्मेलन –’श्री राम महापर्व’ में बीजेपी नेता विनय कटियार भी शामिल हुए. राम मंदिर आंदोलन पर विनय कटियार ने कहा, ‘1984 में पूरा उत्तर प्रदेश अयोध्या आया था. राम मंदिर शुरू करने की योजना बनी. उम्मीद थी कुछ होगा. उस समय काफी दिक्क्त थीं, लेकिन कुछ युवा संत आए और माहौल बनता गया. कानपुर से कुछ लोग आए. अयोध्या में वातावरण बनाया. संतों के यहां गए. हमको लगा लोगों में धीरे-धीरे उत्साह बढ़ेगा और वैसा होता गया. विनय कटियार ने कहा, ‘7 अक्टूबर 1984 को जो घटना घटित हुई उससे आंदोलन को बल मिला. हनुमान चौराहे पर पुलिस की गोली से दो सगे भाई मारे गए. वो बहुत बड़ा भावुक पल था. उस वक्त अयोध्या के संतों ने भी योगदान दिया. पूरी अयोध्या आंदोलित हो उठी. आधा प्रदेश आंदोलित हो गया. ऐसा लगा राम नाम का सैलाब स्थापित हो गया. आज वही सैलाब फिर देखने को मिल रहा है.’
विनय कटियार ने कहा, ‘हम राजनीति में चले गए, लेकिन राम मंदिर से हमारी आस्था कम नहीं हुई. हम आज भी इसके लिए खड़े हैं. उसकी के लिए मर रहे हैं. उसकी के लिए जिंदा हैं. यहीं काम मेरे जिम्मे है और यहीं काम मुझे करना है. हमने आतंकी हमला झेला, लेकिन वो सफल नहीं हो सकते. हमारे सैनिकों ने उसका सामना किया. इसके लिए उन्हें धन्यवाद. लेकिन कोई पीछे नहीं हटा. कई परिवार से माताएं और बहनें आगे आ गईं. उन्होंने कहा हम पीछे नहीं हटेंगे. ऐसे काम उन्होंने किया है. आज भी इसी त्याग, बलिदान औऱ संतों की तपस्या के बल पर राम मंदिर बनने का सपना शुरू हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं. राम मंदिर जल्द बनेगा.’
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know