महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती मनाने के लिए प्रधानमंत्री मा. मोदी जी द्वारा गठित 97 सदस्यों की सरकारी समिति के संरक्षण में जहां देश विदेश में विभिन्न कार्यक्रम लगातार चल रहे हैं तो वहीं आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश ने 33 प्रमुख स्थानों पर 200 कुंडीय यज्ञ, ऋषि चर्चा सम्मेलन तथा शौर्य प्रदर्शन करने का निर्णय लिया जिसके तहत 17 सितंबर 2023 को मथुरा में पहला कार्यक्रम हुआ उसके बाद अलग-अलग कमिश्नरी मुख्यालय पर कार्यक्रम होते हुए देवीपाटन मंडल के भगत सिंह इंटर कॉलेज गोंडा में आज 14वां कार्यक्रम संपन्न हुआ! इसके बाद 19 अन्य नगरों में कार्यक्रम होते हुए 17 मार्च 2024 को मोती झील मैदान कानपुर में पूर्णाहुति होगी!
आज प्रभात वेला से ही आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष आचार्य पंकज आर्य व प्रचार मंत्री आर्य अशोक तिवारी के नेतृत्व में बलरामपुर, गोंडा तथा अलीगढ़ के आर्यवीर पहुंचकर फटाफट व्यवस्थाएं पूर्ण कर लिए!
लखनऊ के आचार्य अखिलेश मेधावी जी ने संध्या,स्वस्तिवाचन, शांतिकरण तथा ईश्वर प्रार्थना मन्त्रों के बाद 200 कुंडीय यज्ञ संपन्न कराया! 200 हवन कुंडों पर 800 यजमानो ने बैठकर के हवन किया! हवन के बाद अतिथियों ने ध्वजारोहण किया!
क्रांतिकारी मंगल पांडे के प्रपौत्र श्री रघुनाथ पांडे मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि में राष्ट्रीय गोरक्षा प्रमुख आचार्य मनमोहन दास मथुरा वृंदावन, तुलसीपुर विधायक मा.कैलाश नाथ शुक्ल, बलरामपुर विधायक मा.पलटू राम जी , खरगूपुर न.पा. प. अध्यक्ष श्रीमती ममता रस्तोगी, श्री राजीव रस्तोगी, IAS गुरु डॉ. डी.पी. बाजपेई, डॉ लक्ष्मण, अरुण आर्य, चंद्र केतु आर्य, संतोष आर्य, लक्ष्मण आर्य,श्री बृज बिहारी प्रमुख है !
हवन के बाद हरदोई के पं. विमल आचार्य जी के नेतृत्व में ऋषि चर्चा सम्मेलन प्रारंभ हुआ जिसमें देश की आजादी, समाज से कुरीत तथा अंधविश्वास निवारण, विधवा विवाह, नारी शिक्षा, मदिरा निषेध, गौ रक्षा आदि में महर्षि दयानंद व आर्य समाज के योगदान पर अतिथियों ने विशेष प्रकाश डाला गया !
दोपहर बाद आर्य वीरों का अद्भुत शौर्य प्रदर्शन हुआ जिसके लिए देवी पाटन मंडल के आर्य समाज व संघ से जुड़े हुए 8 विद्यालयों में आर्य वीर दल दिल्ली व उत्तर प्रदेश प्रांत से आए हुए प्रशिक्षकों आचार्य डॉ. हरि सिंह आर्य, गौरव आर्य, अर्जन आर्य, शिवदत्त आर्य,आचार्य राजेश आर्य,नितेश आर्य,ब्रह्मचारी प्रदीप आर्य ने एक सप्ताह तक प्रशिक्षण देकर आर्य वीरों को तैयार किया!
आर्य वीर दल मध्य उत्तर प्रदेश के मंत्री विनोद आर्य व आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश की उप मंत्री तृप्ति आर्य कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रहे! आर्य वीर दल गोंडा के संचालक श्री प्रदीप आर्य,उपसंचालक श्री अमर दीक्षित तथा गुरुकुल श्रावस्ती के प्राचार्य आर्य व्रत त्रिपाठी का विशेष सहयोग रहा!
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज़
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know