जलालपुर ,अंबेडकर नगर. तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट के द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्री राम जन्मभूमि के आंदोलन में के दशक में कर सेवक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राम भक्तों को तमता श्रेष्ठ के द्वारा अध्यक्ष केशव प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में टीम के द्वारा सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में ट्रस्ट के संस्थापक एवं एमएलसी हरिओम पांडे मौजूद रहे.कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदरकांड पाठ के साथ शुरुआत हुआ.सम्मान की कड़ी में जिला प्रचारक शैलेंद्र आदि को सम्मान पत्र अंग वस्त्र भेंट देकर मुख्य अतिथि हरिओम पांडे संग तमसा श्रेष्ठ की टीम द्वारा किया गया.पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने बताया कि राम जन्मभूमि आंदोलन के समय यह संत पलटू दास मंदिर मुख्य केंद्र हुआ करता था। एक बार पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में 28 कारसेवकों को एक साथ यहां से गिरफ्तार किया गया था। पूर्व जिला अध्यक्ष ने कर सेवकों पर किए गए बर्बर अत्याचारों को हिन्दू समाज द्वारा मंदिर आंदोलन में दी गई अपनी आहुति बताया। आरएसएस जिला कार्यवाह शैलेंद्र जी ने हर घर अयोध्या हर घर राम को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। विश्व हिंदू परिषद की प्रांतीय समिति के सदस्य सुरेश जी ने विश्व हिंदू परिषद के इतिहास और उसके कार्यों को वर्णित करते हुए राम जन्मभूमि आंदोलन में विश्व हिंदू परिषद के कार्यों को रेखांकित किया। आयोजक व अध्यक्ष केशव श्रीवास्तव ने बताया कि जगदीश, सुरेंद्र सिंह ,ओमप्रकाश वर्मा, राम प्रकाश यादव, घनश्याम दास, डॉक्टर डीएन मिश्रा, परमानंद सैनी, बेचन पांडे, पंकज हालदार, बृजेश सिंह ,रामलाल देवर्षि आदि समेत 111 कारसेवकों को अंग वस्त्र पहनकर तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि जिले के विश्व हिंदू परिषद के रूप में काम करने वाले लोग, संघ और राम जन्म भूमि आंदोलन में सक्रिय रहे उन सभी लोगों का भी सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता ने किया. इस अवसर पर आलोक बाजोरिया, प्रवीण अग्रहरि, केसरी नंदन त्रिपाठी, गणेश प्रसाद, देवनारायण मिश्रा, संजीव मिश्र, कृष्ण गोपाल गुप्ता, देवेश मिश्र, गोविंद लाल गौड,विकाश निषाद, अभिनव मिश्र, अजीत निषाद,अमित गुप्त, बाबूराम गुप्ता समेत आदि राम भक्त मौजूद रहे.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने