औरैया // 100 शैया जिला अस्पताल चिचौली में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री (आईपीएचएल) लैब को तैयार करने की हरी झंडी शासन से मिली है इस लैब में मरीजों की करीब 150 से अधिक तरह की जांचें हो सकेंगी इसके लिए लैब टेक्नीशियन, माइक्रोबॉयलॉजिस्ट, बायोकेमिस्ट के साथ में पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर की तैनाती भी की जाएगी। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आईपीएचएल लैब मील का पत्थर साबित होने जा रही है,शासन स्तर से प्रत्येक जिले में इस सुविधा को देने की मंशा जाहिर की गई प्राथमिक तौर पर जिला अस्पतालों के पास इसे विकसित करना है शासन स्तर से मिले प्रस्ताव के बाद 100 शैया जिला अस्पताल चिचौली को चुना गया है, अस्पताल परिसर में जमीन का सीमांकन भी पूरा कर लिया गया है डॉक्टरों के मुताबिक इस इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी के शुरू होने से जिला अस्पताल में माइक्रोबायोलॉजी से संबंधित सारी जांचें होने लगेगी। ऐसे में मरीजों को राहत मिलना तय हैं। उन्हें जांच के लिए बड़े और निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बता दें कि माइक्रोबायोलॉजी में वायरोलॉजी, बैक्टीरियोलॉजी, प्रोटिस्टोलॉजी, माइक्रोलॉजी, इम्यूनोलॉजी और पैरासिटोलॉजी की जांच होती है,गंभीर बीमारियों की जांचे भी यहां आसानी से होंगी कानपुर व लखनऊ से लेकर मुंबई के चक्कर मरीजों को नहीं लगाने पड़ेगे शासन स्तर से मिली हरी झंडी के तहत नए साल की शुरुआत के साथ ही अस्पताल परिसर में भवन निर्माण का काम शुरू हो जाएगा जिसके बाद मशीनों की खरीद व कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी शासन स्तर से इस परियोजना के लिए 65 लाख रुपये की अनुमानित लागत से पैकफेड इकाई को स्वीकृति दी गई है,एक साल के अंदर शुरू हो जाएगी लैब,स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों व जिला प्रशासन की ओर से लैब संचालन की दिशा में तेजी से कवायद शुरू की गई है। पहले चरण में जहां जगह का सीमांकन करा लिया गया है वहीं निर्माण संस्था को अवगत भी करा दिया गया है अधिकारियों की माने तो एक साल के अंदर लैब का संचालन शुरू हो जाने की उम्मीद है,आईपीएचएल लैब जिले में संचालित हो जाने के बाद सभी तरह की जांचे कराने की सुविधा मिल जाएगी लोगों को बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा,प्राइवेट में मरीजों का खर्च भी बचेगा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह मील का पत्थर होगा अभियंता की देखरेख में जमीन चिह्नित करा ली गई है, -डॉ. अरविंद सिंह कुशवाहा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज,शासन स्तर से जिले में प्रस्तावित आईपीएचएल लैब के निर्माण को लेकर संस्था पैकफेड से वार्ता की गई है,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि भवन निर्माण से लेकर लैब की अन्य बुनियादी जरूरतों को जल्द पूरा कराया जाए इसे लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं काम में किसी तरह की बाधा न आए इसे लेकर पर्याप्त सावधानी बरती जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know