भ्रष्ट निविदाकर्मियो पर नहीं हो रहा एम0डी0यू0पी0पी0सी0एल0 के आदेशों का असर ||
 

     || संवाददाता–विजय शंकर दुबे ||


बिजली विभाग में निविदा कर्मियों के राजनैतिक रसूख का आलम यह है कि लगभग 12 वर्षों से जमे और अनेकों उपभोक्ताओं द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायत एवं
 एम0डी0यू0पी0पी0सी0एल0 के प्रबंध निदेशक के आदेशों के बावजूद भी कुछ निविदा कर्मी मलाईदार विद्युत खण्ड छोड़ने को किसी भी हाल में तैयार नही हैं।
मामला विद्युत वितरण खण्ड चिनहट का है जिसे मलाईदार खण्ड के नाम से भी जाना जाता है 

बताते चलें कि यूपीपीसीएल के प्रबंध निदेशक द्वारा कार्यालय पत्रांक संख्या 983 दिनांक 19 अप्रैल 2023 के माध्यम से मध्यांचल सहित समस्त डिस्कॉम को निर्देषित किया जा चुका है कि आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से नियोजित कार्मिकों को जहां उनका निवास स्थान हो उस सब स्टेशन/फीडर पर तैनात न किया जाए और एक ही सब स्टेशन/फीडर पर ग्रामीण क्षेत्र में पांच वर्ष तथा शहरी क्षेत्र में तीन वर्ष से अधिक समय तक न रखा जाए लेकिन चिनहट विद्युत खण्ड का हाल यह है कि 

एम0डी0यू0पी0पी0सी0एल0 के आदेश को दर किनार कर बारह से चौदह वर्षों से एक ही डिवीजन में जमे निविदा कर्मियों का न तो अधिकारी तबादला करना चाहते है 
और न ही मलाई छोड़कर वह खुद जाना चाहते हैं। इनकी मनमानी का हाल यह है कि किसी भी उपभोक्ता को कोई भी भी विद्युत कार्य करवाने के लिए सबसे पहले इन मनबढ़ निविदाकर्मियो को चढ़ावा चढ़ाना ही पड़ता है इनकी मर्जी के बिना उपभोक्ता कुछ नहीं कर सकता । जरूरी से जरूरी फाईल भी  इनके पास से होकर गुजरती हैं । 

चिनहट डिवीजन के निविदा कर्मी उपभोक्ता से अवैध वसूली करने के लिए कभी खुद को एस डी ओ तो कभी खुद को जे ई बताते हैं l 

एम0डी0यू0पी0पी0सी0एल0 के आदेश के बाद खंड के अधिशासी अभियंता ने अपनी पीठ थपथपाने के लिए उन निविदा कर्मियों का स्थानांतरण कर दिया जो पूरी ईमानदारी से काम करते है और आज तक उनसे किसी भी उपभोक्ता को कोई शिकायत नही हुई और अभी कुछ समय पहले ही डिवीजन में आए लेकिन अधिकारी उन भ्रष्ट निविदा कर्मियों पर कार्यवाही करने से कतराते रहे जो लगभग बारह चौदह वर्षों से विद्युत खण्ड चिनहट में ही जमे हुए हैं और इनकी इनकम भी असीमित है इन भ्रष्ट निविदाकर्मियो पर 

एम0डी0यू0पी0पी0सी0एल0 के आदेश हवा हवाई साबित हो रहे हैं इन निविदा कर्मियों की विभागीय अधिकारियों में पैठ इतनी मजबूत है की उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत के बाद भी कोई इनका तबादला या फिर इनके खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता

 ये कहने को महज दस हजार रुपए महीना ही वेतन पाते है लेकिन इनकी इनकम का अंदाजा नही लगाया जा सकता जो की ये लोग सीधे साधे उपभोक्ताओं से ठगी कर बनाए हैं 
बरकत अली,पवन सिंह,शिवम शुक्ला,और सर्वेश कुमार वर्मा जैसे निविदाकर्मी अपने राजनैतिक रसूख के दम पर डिवीजन में दस बारह वर्षों से जमे हैं और उपभोक्ताओं को लूटकर लग्जरी जीवन का आनंद ले रहे हैं विद्युत उपभोक्ताओं से ठगी कर लाखों में खेलने वाले निविदा कर्मी पवन सिंह, बरकत अली, शिवम शुक्ला,सर्वेश कुमार वर्मा जैसे निविदाकर्मियो पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई इन पर विभागीय अधिकारियों के आदेशों का भी कोई असर नहीं पड़ता जबकि इन भ्रष्ट निविदा कर्मियों के खिलाफ़ आए दिन लिखित शिकायतें उपभोक्ताओं द्वारा उच्चाधिकारियों को दी जाती रहती है उच्चाधिकारी जांच के आदेश भी देते है लेकिन जांच कछुए की चाल चलती रहती है और ये निविदा कर्मी बेफिक्र होकर उपभोक्ताओं के साथ ठगी करते रहते हैं जानना ये भी जरूरी है कि आखिर किसके संरक्षण में ये भ्रष्ट लोग फल फूल रहे है ? 

अभी ताजा मामला चिनहट डिवीजन के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपकेन्द्र शिवपुरी देवां रोड चिनहट का है 

जहां पर उपकेन्द्र के कर्मचारियों द्वारा एक विधवा महिला के घर छापेमारी कर उस समय विद्युत चोरी पकड़ी गई थी जब महिला के बीमार पति का देहान्त हो गया था और पूरा परिवार संकट में था

 जिसमे महिला पर विभाग द्वारा इकतालीस हजार रुपए का कर निर्धारण और चार हजार रुपए शमन शुल्क लगा दिया गया था उस परेशान महिला से 

चिनहट डिवीजन में बिजली चोरी के असेसमेंट का कार्य करने वाला निविदा कर्मी पवन सिंह जो उपभोक्ताओं से ठगी कर आज लाखों में खेल रहा है उसने विधवा महिला को गुमराह कर असेसमेंट खत्म कराने  के नाम पर  पैंतालीस हजार रुपए ठग लिए | 

महिला की शिकायत पर अधीक्षण अभियन्ता ने दो सदस्यीय जांच समिति गठित कर जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए थे लेकिन उस मामले में आज तक जांच के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है और 
हालात ये हैं कि आज तक न ही आरोपी पवन सिंह के खिलाफ कार्यवाही हुई और न ही महिला को बिजली कनेक्शन दिया गया महिला आज भी विना बिजली के गुजर बसर करने को मजबूर है लेकिन इन भ्रष्ट निविदा कर्मियों का दिल नहीं पसीजा यहां तक की आरोपी निविदा कर्मी पवन सिंह पूर्व की भांति आज भी अपने ठगी वाले कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहा है | लेकिन अधिकारियों का लाडला होने के नाते उस पर कोई कार्यवाही नही की जाती |

देखना दिलचस्प होगा कि क्या नवागत अधिशासी अभियंता इन भ्रष्ट निविदाकर्मियो के विरुद्ध कोई कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा पाएंगे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने