कर्नलगंज सीएचसी की मरम्मत में घटिया सामग्री लगाने का आरोप
सीएमओ ने हमेशा की तरह कहा जांचोपरांत होगी कार्रवाई
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित सीएचसी कर्नलगंज के भवन मरम्मत में मिट्टी युक्त बालू और घटिया, मानक विहीन सामग्री का इस्तेमाल किये जाने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लग रहा है। लोगों का आरोप है कि मिट्टी युक्त बालू के साथ सीमेन्ट भी कम मात्रा में मिलाई जा रही है।
प्रकरण सीएचसी कर्नलगंज से जुड़ा है। सीएचसी का मुख्य भवन का ऊपरी भाग क्षतिग्रस्त हो गया था। विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त भवनों के कमरों व ऊपरी छत के कुछ हिस्से की रिपेयरिंग के लिए ठेकेदार को लगाया गया था। काम शुरू होते ही इस पर सवाल उठने लगे। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा जिस बालू का प्रयोग किया जा रहा है उसमें आधी मिली मिली हुई है। वहीं बालू गीला होने के चलते उसमें सीमेंट का मिश्रण हो पाना संभव नहीं है। बालू में बहुत ही कम मात्रा में सीमेंन्ट मिलाकर मरम्मत की जा रही है। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अनुज कुमार का कहना है कि जिले से जेई आदि आये थे,जो रिपेयरिंग का कार्य शुरू करवा गए थे। इसके अलावा उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वहीं सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा ने हर बार की तरह रटा रटाया बयान देते हुए बताया कि उन्हें ऐसी कोई आनकारी नहीं है,लेकिन यदि ऐसा है तो मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जायेगीl
ब्यूरो चीफ गोंडा_प्रशांत मिश्राl
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know