मथुरा।आधुनिकता के बदलते हुए दौर में शादी के इस मौसम में घोड़े की जगह अब कार लेती जा रही हैं जो कारें पहले पुरानी फिल्मों में दिखाई देने साथ पुराने रईसों के पास कभी होती थी उस समय हुई बन्द कारें अब विंटेज कार बन गई हैं इन विंटेज कारों का दौर दोबारा से शादी व पार्टियों के लिए शुरू हो गया है ! पुराने समय की विंटेज कारों को तैयार करके बिल्कुल नए तरीके से शादियों व पार्टियों के लिए तैयार किया गया है समय के साथ बदलते हुए इस दौर में घोड़े की जगह इन कारों ने ले ली है पहले यह कारें दिल्ली, पंजाब हरियाणा, राजस्थान में होने बड़ी-बड़ी शादियों में देखने को मिलती थी इनका प्रचलन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है क्योंकि युवा पीढ़ी अपनी शादियों को यादगार बनाने के लिए कुछ अलग दिखाने की कोशिश करती है इसलिए यह गाड़ी अब छोटे शहरों तक पहुंच रही हैं पहले यह गाड़ी दिल्ली ,पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से लाखों खर्च करने के बाद किराए पर आती थी लेकिन इस शादी के मौसम में पहली बार यह गाड़ियां मथुरा तक दीक्षित गाड़ी वाले पाली खेड़ा सोंख रोड़ मथुरा के माध्यम से मिलेगी ! दीक्षित गाड़ी वाले के निर्देशक नरेंद्र दीक्षित, श्रीमती रिंकी दीक्षित ने बताया पुरानी विंटेज कारें युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है इन कारों से युवा पीढ़ी अपनी शादी को यादगार बनाने के साथ कुछ अलग बनाने के उद्देश्य से हल्दी से लेकर, घर से दूल्हे की निकासी ,बारात चढ़ाई जाने के साथ दूल्हा दुल्हन की मैरिज होम में स्टेज तक की एंट्री इन कारों के साथ करते हैं दूल्हा दुल्हन विदाई के साथ साथ ही शादी में आने वाले मेहमान भी कारों के साथ फोटो व सेल्फी करवाने में अपने आप को खुश और गौरवान्वित महसूस करते हैं ! नरेंद्र दीक्षित, रिंकी दीक्षित ने बताया इन गाड़ियों का किराया दूरी और समय के हिसाब से लिया जाता है, हमारे यहां से मथुरा ,हाथरस,अलीगढ़, आगरा ,भरतपुर लोगों को हमारी सेवा मिलेगी जो लोग गाड़ी लेना चाहे वह हमारे संपर्क सूत्र 8266006000/ 8266001000 संपर्क करने के साथ पहले इसकी बुकिंग करवानी होती है ! पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लोगों को कार्यक्रमों के लिए गाड़ी उपलब्ध हो रहे हैं इन गाड़ियों की बुकिंग एक से लेकर 2 महीने पहले करवानी होती है जिससे लोगों को कार्यक्रमों के लिए गाड़ी समय पर मिल जाती है !
विंटेज कारों का दौर दोबारा से शादी व पार्टियों के लिए शुरू घोड़े की जगह विंटेज कारों ने ली
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know