वृन्दावन। रमणरेती मार्ग स्थित वृन्दावन शोध संस्थान के वृहद प्रेक्षागृह में श्री गांगा लोक कल्याण सेवा संस्थान के सांस्कृतिक प्रकल्प "बांसुरी" एवं भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा "बांसुरी" संस्था के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय "रंग महोत्सव" में नगर के वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए ब्रज से संबंधित उत्कृष्ट लेखन के लिए सम्मान किया गया।साथ ही उन्हें "वंशी अवतार श्रीहित हरिवंश महाप्रभु अवार्ड" प्रदान किया गया।उन्हें यह सम्मान मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल, उपसभापति मुकेश सारस्वत, उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग व "बांसुरी" संस्था के संस्थापक विनय गोस्वामी आदि ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला आदि भेंट करके दिया।
इस अवसर पर विवेक अग्रवाल, अभय वशिष्ठ, धर्मेन्द्र गौतम, विवेक आचार्या, प्रख्यात रंगकर्मी यतीन्द्र चतुर्वेदी(ग्वालियर), अनिल ठाकुर (झारखंड), अष्टभुजा मिश्रा (वाराणसी), अतुल श्रीवास्तव व प्रमेन्द्र मोहन गोस्वामी आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know