जौनपुर। टूटी पुलिया दुर्घटना को दावत दे रही है 

शाहगंज, जौनपुर। कभी कभी छोटी छोटी समस्याएं भी बड़े बड़े हादसे का कारण बन जाती है। यही हाल है नगर के पल्थी रोड भादी तिराहा का, जहां तिराहे के एकदम बीचोबीच बने नाली की पुलिया टूट गयी है।

जिसमे कई बार छोटे बच्चे साइकिल सवार औऱ मोटरसाइकिल सवार गिर कर चुटहिल भी हो चुके हैं।मगर इतना बड़े सड़क के बीच टूटी पुलिया शायद जिम्मेदारों को कई महीनों से दिखाई नही दे रही है।ऐसा लगता है यही समस्या जब किसी बड़े हादसे का कारण बनेगी तो शायद ज़िम्मेदारों को अपनी ज़िम्मेदारी का अहसास होगा। बताते चलें कि नगर व्यस्तम क्षेत्र भादी तिराहा सम्पर्क मार्ग पल्थी दीदारगंज होने के कारण वाहनों का आवागमन दिनभर लगा रहता है जिससे कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी बनी रहती है।

इस सम्बंध में जब उक्त वार्ड संख्या 18 के सभासद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव से बात किया गया तो उन्होंने कहा की ठेकेदार से बात हुई है त्योहार होने के कारण काम नही हो सका। जल्द ही इसको सही करा दिया जाएगा। अब सवाल उठता है की नगर की किसी भी समस्या का समाधान नगर पालिका के ठेकेदार बिना चेयरमैन या ईओ के अनुमति के बगैर कैसे करते है ये देखने वाली बात होगी। खैर उक्त तिराहे के स्थानीय लोगों ने नगर पालिका का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए टूटी पुलिया के निर्माण की मांग की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने