मथुरा। भगवान श्री कृष्ण एवं श्री राधारानी की पावन बृजभूमि पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त संत मीराबाई की 525 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित संत मीराबाई जन्मोत्सव कार्यक्रम में मीराबाई जी के सम्मान में स्मारक डाक टिकट एवं विशेष 525 रूपये का सिक्का जारी किया। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश बृजतीर्थ विकास परिषद, जिला प्रशासन एवं हस्तशिल्प मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से रेलवे ग्राउण्ड में आयोजित बृजरज उत्सव-2023 में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने मा0 प्रधानमंत्री जी को लड्डू गोपाल को स्मृति स्वरूप भेंट किया तो वहीं मा0 सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी को संत मीराबाई जी की प्रतिमा भंेट की गयी। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी समेत अन्य अतिथिगणों ने संत मीराबाई के जीवन चरित्र को प्रदर्शित करती डाक्यूमंेट्री फिल्म को देखा। उन्होंने परिसर में स्थापित विभिन्न विभागों की विकासपरक योजनाओं की स्टाॅल्स एवं प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम में मा0 सांसद श्रीमती हेमामालिनी द्वारा संत मीराबाई के जीवन चरित्र पर अभिनीत लघु नाटिका एवं भाव नृत्य-भक्त मीरा वैले की प्रस्तुति दी गयी।
प्रधानमंत्री जी ने बृज रज महोत्सव में प्रतिभाग कर संत मीराबाई की स्मृतियों को संजोया
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know