उतरौला(बलरामपुर) उतरौला तहसील क्षेत्र में सब्जी मंडी स्थल निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है।सब्जी मंडी के आढ़तियों ने सब्जी मंडी नही तो वोट नही का बोर्ड लगाकर विरोध जताया है। वही सब्जी मंडी निर्माण की मांग को लेकर उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी बलरामपुर अरविन्द सिंह को सौंपा।
दिए गए पत्र में कहा है कि क्षेत्र में नवीन सब्जी मंडी निर्माण की मांग पिछले 15वर्षों से की जा रही है लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नही की गई।सब्जी मंडी न होने से सब्जी व फल के थोक व्यवसाई विशाल टाकीज के पास गोंडा मोड़ पर प्राइवेट दुकानों में किराये पर लेकर सब्जी का कारोबार कर रहे हैं जिसके चलते सुबह 7बजे से 11बजे तक जाम की स्थित बनी रहती है। यही हाल राजकीय बालिका इंटर कालेज के आस पास व हाटन रोड तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे की है।फल व सब्जी के थोक विक्रेताओं का लाइसेंस बना हुआ है इस क्षेत्र में सब्जी व फल की अधिक खपत होने के कारण बाहर से भी काफी तादाद में आवक रहती है।मंडी समिति उतरौला के अधीनस्थ अधिकारी ,कर्मचारी अथवा पूर्व में उप जिलाधिकारी द्वारा नवीन मंडी निर्माण हेतु प्रयास कर तत्कालीन एडीएम बलरामपुर को फाइल भेजी गई थी,जो किन्हीं कारणों से वह फाइल ठंडे बस्ते में डाल दी गई।उतरौला क्षेत्र में सब्जी व फल व्यवसायी नवीन मंडी के लिए तरस रहे हैं।हालत यह है कि मंडी समिति कार्यालय कई वर्षों से किराये के भवन में चल रहा है सब्जी मंडी का निर्माण हो जाने से उतरौला तहसील क्षेत्र के रेहरा बाजार,सादुल्लाह नगर,महुवा बाजार ,महदेइया बाजार,हाशिमपारा,श्रीदत्तगंज, आदि क्षेत्र सीधे तौर पर उतरौला के मंडियों से जुड़ जाएगें जिससे क्षेत्र के सब्जी व फल व्यापारियों के समस्या ओं का समाधान पूर्ण रूप से हो जाएगा।
श्री हुसैन ने आग्रह करते हुए कहा है कि व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए क्षेत्र में भूमि चिन्हित कराकर नवीन मंडी स्थल का निर्माण कराना जनहित में आवश्यक है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know