बलरामपुर //उतरौला बलरामपुर बार एसोशिएशन के अधिवक्ता संघ उतरौला में अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान खड़े थे।
चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद मोहम्मद खलील खां‌ को 10 मत, मारकंडे मिश्रा को 24 मत, बाबूराम यादव को 55 मत, और प्रहलाद यादव को 151मत पाकर 96‌ मतो से विजय हासिल की। और उपाध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े थे।कल के चुनाव संपन्न पर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव में कुल मत  243 में ‌ 240 मत पड़े। जिसमें से  68 स्वामी नाथ गुप्ता को मिला और  175 मत चन्द्र भान मिश्रा को मिला, 113 मतो से चन्द्र भान  मिश्रा ने उपाध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की, इसके अलावा महामंत्री पद पर अमित कुमार ने (1)  19 मत से विजय हासिल की। संयुक्त मंत्री पद पर अश्वनी कुमार, मारुति नंदन, नवीन कुमार, प्रजापति को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गये।चूनाव अधिकारी अनीसुल हसन रिजवी ने विजयी प्रत्याशी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शेष कार्य करती पद पर एकल नामांकन के चलते निर्विरोध निर्वाचित हुए चुनाव को सम्पन्न कराने में सहायक चुनाव अधिकारी शम्भू लाल गुप्ता, आरिफ सिद्दीकी, कुंवर सिंह, प्रवेश कुमार गुप्ता,माही हैदर रिजवी ने सहयोग किया। अधिवक्ताओं ने विजयी प्रत्याशियों को अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर कर उन सभी को बधाई दी।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने