गोरखपुर। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने जनपद में चल रहे नवनिर्माण व सड़कों के चौड़ीकरण कार्यों में भूमि अधिग्रहण व रजिस्ट्री व पेड़ कटाई तथा विद्युत पोल शिफ्टिंग के कार्यों में आने वाली बाधाओं को संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर यथाशीघ्र निस्तारण करके कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की प्रगति में कमी न आने दें और कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग पूर्ण किया जाये।
   उक्त निर्देश मण्डलायुक्त ने आयुक्त सभागार में जनपद में संचालित 10 करोड़ रूपये से अधिक लागत की परियोजनाओं के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिया। मण्डलायुक्त ने जनपद के सौंदर्यीकरण व नवनिर्माण कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा के क्रम में लोेक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सम्बंधित विभागों से समन्वय बनाकर समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करते हुए सड़क निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा के अन्तर्गत ही पूर्ण किया जाये।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना, डीएफओ विकास यादव, सीएलओ सुशील कुमार गौड़ सहित सम्बंधित विभागों  के अधिकारी गण उपस्थित रहें।

रिपोर्टर - धीरेंद्र द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने