जिलाधिकारी महोदय ने किया धान खरीद की प्रगति की समीक्षा,खरीद में तेजी लाएं जाने का दिया निर्देश
धान खरीद में तेजी लाए जाने को क्रय केंद्र प्रभारी करे विशेष प्रयास, किसानों से व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर क्रय केंद्रों तक पहुंचने को करे प्रेरित - जिलाधिकारी महोदय ने क्रय केंद्र से राइस मिलों को होने वाले धान उठान में लाए तेजी,परिवहन में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को नोटिस देते हुए करे कार्यवाही । 
जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह की अध्यक्षता में धान खरीद में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति, धान क्रय केंद्रों से राइस मिल के लिए धान उठान की स्थिति, राइस मिलों से एफसीआई को चावल भेजे जाने की स्थिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

उन्होंने धान खरीद में तेजी लाए जाने का निर्देश समस्त क्रय केंद्र प्रभारियों को दिया। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्र प्रभारी विशेष प्रयास करते हुए व्यक्तिगत रूप से किसानों से वार्ता करें तथा किसानों को धान क्रय केंद्र तक आने के लिए प्रेरित करें। सभी धान क्रय केंद्रों पर आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। कम धान खरीद करने वाले क्रय केंद्र प्रभारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। 

धान क्रय केदो से राइस मिल के लिए धन उठान किए जाने की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी धान क्रय केंद्र प्रभारी सुनिश्चित करें कि क्रय केंद्र पर मात्रा से ज्यादा स्टॉक जमा होने से पूर्व ही धन उठान कर राइस मिलों को भेज दिया जाए। धान उठान का परिवहन किए जाने के लिए नामित ठेकेदार क्रय केंद्रों ट्रक की व्यवस्था सुनिश्चित करा दे, धान उठान के परिवहन में लापरवाही करने वाले ठेकेदार एवं उनकी संस्था को नोटिस देते हुए ब्लैकलिस्टेड किए जाने की कार्रवाई की जाए।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी राइस मिल मालिक पूरी क्षमता के साथ धान की कुटाई करे तथा चावल को एफसीआई गोदाम तक पहुंचने में तेजी लाएं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, डिप्टी आरएमओ नरेंद्र तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

 हिंदी संवाद न्यूज़ से
   वी. संघर्ष की रिपोर्ट
                 बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने