अयोध्या 05 नवम्बर 2023 (सू0वि0)ः-सप्तम दीपोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर, सूचना निदेशक श्री शिशिर, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी श्री सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरली धर सिंह ने बताया कि आम श्रद्वालुओं एवं सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुये आम जनता/श्रद्वालुओं के लिए एलईडी वाॅल/वाहन लगाये जा रहे है तथा अधिकारियों द्वारा यह निर्देश दिया गया था। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिनांक 7 नवम्बर 2023 से शुरू कर दिया जायेगा। दीपोत्सव कार्यक्रम का सभी श्रद्वालु एलईडी के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर लुप्त उठा सकते है भीड़ को देखते हुये विभिन्न स्थानों पर एलईडी लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि अयोध्या के इन स्थानों यथा-1.राम की पैड़ी, 2.नगर निगम के सामने पार्क में, 3.नया बस स्टेशन बाईपास मार्ग, 4.श्रीराम चिकित्सालय के ऊपर भवन पर, 5.अशर्फी भवन, 6.महोबरा चौराहा, 7.अयोध्या द्वार, 8.राज सदन, 9.जानकी महल, 10.कनक भवन, 11.साकेत महाविद्यालय, 12.सुल्तानपुर बाईपास मार्ग, 13.अम्बेडकर नगर बाईपास मार्ग, 14.सहादतगंज बाईपास मार्ग, 15.रायबरेली बाईपास मार्ग, 16.देवकाली मंदिर तिराहा मुख्य नगर में, 17.सहादतगंज हनुमानगढ़ी, 18.सर्किट हाउस के पास, 19.अयोध्या रेलवे स्टेशन पर, 20.सूरजकुंड दर्शन नगर, 21.तुलसी उद्यान, 22.गुप्तारघाट, 23.अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय, 24.टेढ़ीबाजार में स्थापित कराये जाने हेतु स्थलों का चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त उपलब्धता के आधार पर संत महात्माजन, जनप्रतिनिधि के मांग या निर्देश पर स्थापित किया जायेगा।
उपनिदेशक ने बताया कि सूचना निदेशक उ0प्र0 से प्राप्त सूचना के आधार पर अवगत कराना है कि दीपोत्सव कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन की टीम एवं एएनआई टीम द्वारा किया जायेगा तथा अन्य जो हमारे जनपद के सक्रिय पत्रकार साथी है। उनके भी पास सक्रियता के आधार पर रामकथा पार्क, राम की पैड़ी के लिए जारी किया जायेगा। चूंकि सरयू आरती स्थल में सीमित संख्या है इसलिए यहां दूरदर्शन, एएनआई से कवरेज प्रस्तावित किया जायेगा तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ सूचना विभाग की टीम रहती है वह भी कवरेज करेगी व फोटो उपलब्ध करायेगी। विगत वर्षो से बेहतर व्यवस्था मीडिया सेन्टर अन्तर्राष्ट्रीय श्री राम कथा संग्रहालय में की जा रही है जिसमें दो एलईडी टीवी हाल के अंदर लगाये जायेंगे तथा बाहर भी एलईडी टीवी लगाये जायेंगे तथा साथ ही साथ 10 कम्प्यूटर, 05 लैपटाप, दो कंप्यूटर सेट आदि की अलग-अलग इंटरनेट युक्त व्यवस्था की जायेगी तथा उनके सूक्ष्म जलपान एवं खानपान के लिए दिनांक 10 नवम्बर 2023 दोपहर बाद से कार्यक्रम समाप्ति तक व्यवस्था रहेगी तथा साथ ही हमारे पत्रकार साथी से अनुरोध है कि सभी को मानक के अनुसार प्रेस कवरेज पास 10 नवम्बर 2023 पूर्वान्ह 11 बजे से वितरण किया जायेगा तथा यह कार्यक्रम कार्य समाप्ति तक जारी रहेगा। यह भी अवगत कराना है कि हमारा मण्डलीय सूचना कार्यालय फतेहगंज में जहां ओवरब्रिज का निर्माण जारी है तथा यातायात पूर्ण रूप से बाधित है इसलिए हमारे पास आदि की समस्त कार्यवाहियां मीडिया सेन्टर रामकथा संग्रहालय से होगी।
बाहर से आने वाले मीडिया कर्मियों के ओ0बी0 बैन आदि की स्थापना चौधरी चरण सिंह घाट एवं रामकथा संग्रहालय के पीछे वाले स्थानों पर की जायेगी वहां पहले से बेहतर व्यवस्था की गयी है। स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक चैनल के साथी उस स्थान को देखकर अपने अपने स्टेट हेड या लखनऊ के प्रतिनिधि को अवगत कराने का कष्ट करें।
-----------------------
उपनिदेशक ने बताया कि सूचना निदेशक उ0प्र0 से प्राप्त सूचना के आधार पर अवगत कराना है कि दीपोत्सव कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन की टीम एवं एएनआई टीम द्वारा किया जायेगा तथा अन्य जो हमारे जनपद के सक्रिय पत्रकार साथी है। उनके भी पास सक्रियता के आधार पर रामकथा पार्क, राम की पैड़ी के लिए जारी किया जायेगा। चूंकि सरयू आरती स्थल में सीमित संख्या है इसलिए यहां दूरदर्शन, एएनआई से कवरेज प्रस्तावित किया जायेगा तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ सूचना विभाग की टीम रहती है वह भी कवरेज करेगी व फोटो उपलब्ध करायेगी। विगत वर्षो से बेहतर व्यवस्था मीडिया सेन्टर अन्तर्राष्ट्रीय श्री राम कथा संग्रहालय में की जा रही है जिसमें दो एलईडी टीवी हाल के अंदर लगाये जायेंगे तथा बाहर भी एलईडी टीवी लगाये जायेंगे तथा साथ ही साथ 10 कम्प्यूटर, 05 लैपटाप, दो कंप्यूटर सेट आदि की अलग-अलग इंटरनेट युक्त व्यवस्था की जायेगी तथा उनके सूक्ष्म जलपान एवं खानपान के लिए दिनांक 10 नवम्बर 2023 दोपहर बाद से कार्यक्रम समाप्ति तक व्यवस्था रहेगी तथा साथ ही हमारे पत्रकार साथी से अनुरोध है कि सभी को मानक के अनुसार प्रेस कवरेज पास 10 नवम्बर 2023 पूर्वान्ह 11 बजे से वितरण किया जायेगा तथा यह कार्यक्रम कार्य समाप्ति तक जारी रहेगा। यह भी अवगत कराना है कि हमारा मण्डलीय सूचना कार्यालय फतेहगंज में जहां ओवरब्रिज का निर्माण जारी है तथा यातायात पूर्ण रूप से बाधित है इसलिए हमारे पास आदि की समस्त कार्यवाहियां मीडिया सेन्टर रामकथा संग्रहालय से होगी।
बाहर से आने वाले मीडिया कर्मियों के ओ0बी0 बैन आदि की स्थापना चौधरी चरण सिंह घाट एवं रामकथा संग्रहालय के पीछे वाले स्थानों पर की जायेगी वहां पहले से बेहतर व्यवस्था की गयी है। स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक चैनल के साथी उस स्थान को देखकर अपने अपने स्टेट हेड या लखनऊ के प्रतिनिधि को अवगत कराने का कष्ट करें।
-----------------------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know