जौनपुर। डीएम पर खुद को केंद्रीय मंत्री बताकर धौस जमाने वाला युवक गिरफ्तार
जौनपुर। खुद को केन्द्रीय मंत्री बताकर डीएम पर धौंस जमाने वाला एक बिहारी युवक कानून के शिकंजे में फसकर पहुंच गया जेल की सलाखों के पीछे।
बीते 22 नवम्बर को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा कलेक्ट्रेट में अपने कार्यालय में बैठकर जनसुनाई कर रहे थे, इसी बीच एक युवक ने डीएम के सरकारी नम्बर पर फोन करके अपने आप को केन्द्रीय मंत्री जयराम यादव बताते हुए किसी काम को करने को कहा, थोड़ी देर बाद उसने पुनः डीएम को फोन किया।
जिलाधिकारी को शक होने पर जांच पड़ताल कराया तो पता चला कि केन्द्रीय मंत्री ने नही बल्की किसी और ने फोन किया था। जिस पर डीएम के निर्देश पर उनके स्टोनो आदित्यनाथ त्रिपाठी ने मछलीशहर कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में धारा 419,420 और 353 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश में जुट गयी। मछलीशहर पुलिस ने आज दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर आरोपी मो0 माजिद पुत्र मो0 इस्माइल वर्तमान पता सी 201 बिन्दापुर पाकेट दिल्ली व मूल निवासी ग्राम घेघा जिला भागलपुर बिहार को मछलीशहर के जयराम कस्बे से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know