बाइक चोर को पुलिस ने दबोचा, तीन मोटरसाइकिल बरामद, पुलिस को देखते ही भागा था बाइक चोर, घेराबंदी कर पकड़ा।

हरदोई-: बाइक चोरी होने की जांच कर रही कासिमपुर पुलिस के हत्थे बाइक चोर चढ़ गया। हालांकि पहले वह पुलिस को देख कर भागा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। एक बाइक उसके पास से और दो बाइक बंद पड़े ईंट-भट्टे के पास से बरामद की गई है।
जैसा कि बताया गया है कछौना कोतवाली के हरदासपुर के विनोद पुत्र राजेन्द्र ने 3 नवंबर को कासिमपुर थाने के सरेहरी के पास से अपनी बाइक चोरी होने का केस दर्ज कराया था। पुलिस उसी की छानबीन कर रही थी। पुलिस को मुखबिरों से पता चला कि इसी थाने के तकिया निवासी सुलेमान पुत्र मचलू ने बाइक चोरी की थी।

उसके बाद से पुलिस ने छानबीन और तेज़ कर दी। इसी बीच बुधवार को पता लगा कि सुलेमान सरेहरी से बाइक ले कर उसे बेंचने के लिए बांगरमऊ ले जा रहा है। इस पर एसएचओ विजेंद्र सिंह एसआई रामचरण गंगवार ने अपनी टीम के साथ शाहपुर चमरहा पुलिया के पास डेरा डाल दिया। बाइक ले कर आ रहे सुलेमान ने पुलिस को देखा और उसने भागने की कोशिश की, उसी बीच घेराबंदी कर उसे चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया गया।

पूछताछ में उसने बताया कि मोबीन पुत्र रईस निवासी गौरिया कला थाना औरास बाइक चोरी कर उसे बेंचने के लिए देता था। उसने दो बाइक चोरी की थी, जिन्हें सरेहरी गांव में बंद पड़े ईंट-भट्टे के पास छिपा रखी है। पुलिस ने एक सीटी-100,एक हीरो स्पलेंडर और एक बाइक स्पेलेंडर प्लस बरामद की है। फरार मोबीन की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने