दिल्ली-एनसीआर की खराब हवा का असर अब बनारस में तेजी से नजर आने लगा है। शाम ढलते ही आसमान में हल्की धुंध की चादर के कारण दृश्यता कम हो गई है। इसके अलावा शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 159 पहुंच गया। इसके कारण बनारस येलो जोन में पहुंच गया है। आईक्यू एयर की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 159 तक पहुंच गया। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बनारस का एक्यूआई 94 रहा। शहर में चल रहे चार एयर क्वालिटी स्टेशन से अर्दली बाजार और बीएचयू का ही आंकड़ा सार्वजनिक किया गया। मलदहिया और भेलूपुर का मॉनिटरिंग स्टेशन बंद था। अर्दली बाजार का एक्यूआई 91 और बीएचयू का एक्यूआई 97 दर्ज किया गया। प्रदूषण के कारण गंगा के तट पर शाम ढलते ही दृश्यता बेहद कम हो गई। गंगा पार का दृश्य तो एकदम नजर नहीं आ रहा था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने