दिवाली पर हुड़दंगी-मनचलों की खैर नहीं, एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह के निर्देश पर पिहानी पुलिस का खास प्लान
पिहानी में अब पब्लिक प्लेस या सड़क पर आतिशबाजी नहीं कर सकेंगे। भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादे वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने पिहानी पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार की रात सीओ शिल्पा कुमारी , कोतवाल सुनील दत्त , अतिरिक्त कोतवाल एख्तियार हुसैन ,कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी के साथ कस्बे के बाजरो व मुख्य मार्ग पर पैदल ग्रस्त कर सुरक्षा का भरोसा दिया। सीओ ने कहा कि त्योहार पर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दिपावली पर आतिशबाजी के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है।
अराजक तत्वों के साथ कोई नरमी नहीं----एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह
एडिशनल एसपी ने दीपोत्सव, हनुमान जयंती, देवोत्थान एकादशी,देव दीपावली , कार्तिक पूर्णिमा भैया दूज आदि पर्वों के सुचारु आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। कहा है कि त्योहार शांति, सुरक्षा और सौहार्द के साथ मनाया जाए, अराजक तत्वों के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। दीपोत्सव उल्लास का अवसर, आम जन की भावनाओं का ध्यान रखते हुए पुलिस कार्य करे.सुरक्षा इंतज़ाम चाक-चौबंद रहेगी। गलती की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। कल धनतेरस का पर्व है। हर सनातन आस्थावान कुछ न कुछ खरीदारी जरूर करता है। इस मौके पर बाजार में भीड़ बढ़ेगी। ऐसे में अराजक तत्वों/ शोहदों की सक्रियता, लूट-पाट की भी घटनाएं न हों, इसके लिए अलर्ट रहे। फुट पेट्रोलिंग बढाएं. सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता जांच ली जाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know