जौनपुर। पनौती शब्द का पीएम पर इस्तेमाल सरासर गलत: जावेद आब्दी

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव जावेद आब्दी ने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए इस्तेमाल की गयी पनौती शब्द की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि किसी बड़े बजुर्ग के लिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल नही करना चाहिए। जिससे उनका व उनके समर्थको का दिल टूटे। 

राजनीतिक विरोध करना है तो अच्छे शब्दो का प्रयोग करना चाहिए। जावेद आब्दी शुक्रवार को मल्हनी विधानसभा के दक्षिण पट्टी बबरखा में एक चालीसवें के मजलिस में शिरकत करने के बाद पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे। उन्होने हलाल ब्राण्ड को यूपी प्रतिबंधित किये जाने का सवाल पर कहा कि हमारा सविधान में हर व्यक्ति को खाने पीने पहनने की आजादी है ऐसे में हलाल ब्राण्ड को प्रतिबंधित करने से जनता को कोई फायदा नही होगा। बल्कि जो गरीब तबके के लोग ठेला पर नानवेज बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है उनका नुकसान जरूर होगा।उन्होने कहा कि हमारी पार्टी का बस एक ही उद्देश्य है कि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करना है इसके लिए केन्द्रीय नेतृत्व गठबंधन करके रणनीति तैयार कर रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने