चौमुहां, मथुरा। विकसित देश की नींव न्यायपालिका होती है। यह लोकतंत्र का मुख्य स्तंभ है। हर पीडित को सही समय पर इंसाफ मिलना चाहिए। वहीं अधिवक्ताओं एवं न्यायलय के संबंधित कर्मचारियों को सभी आधुनिक, हाईटैक एवं मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना ही उनकी प्राथमिकता है। ये विचार मथुरा बार एसोशिएसन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ठाकुर मदन गोपाल सिंह ने व्यक्त किए। वो मंगलवार की देर सांय को जैंत हाइवे-19 पर स्थित अपनी रसोई के प्रांगण में आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि न्यायपालिका कानून की रक्षा एवं सर्वोच्चता को सुनिश्चिित करता है। लोकतंत्र की जगह कोई व्यक्ति, समूह और तानाशाह नहीं ले सकता है। यह स्वतंत्र है और स्वतंत्र ही रहेगी। उन्होने कहा कि बार एसोशिएसन अधिवक्ताओं के हित में हर संभव कार्य बडी तेजी से करेगी। अधिवक्ताओं का हर संभव सुविधा एवं मदद मुहैया कराई जायेगी। उनके मान, सम्मान पर कभी कोई आंच नहीं आने दी जायेगी। उन्होने विजयी दिलाने के लिए सभी अधिवक्ताओं का आभार भी जताया। सचिव गोपाल गौतम उर्फ आई ने कहा कि बार एसोशिएसन में आरओ वाटर कूलर सहित अन्य प्रमुख सुविधाओं को शीघ्र मुहैया कराया जायेगा। अधिवक्ताओें के हित में हर संघर्ष जरुरी होगा। कोषाध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि भविष्य में अधिवक्ताओं के लिए बेहतरीन कार्य कराये जायेंगे। उनके मान, सम्मान के लिए कुछ नए कदम उठाये जायेंगे। ज्वाइंट सेक्रेटरी सुनील शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए जीजान से बार एसोशिएसन संघर्ष और उनके बेहतर के लिए कार्य कर एक नया मुकाम हांसिल करेगी। आडीटर मधु भार्गव ने कहा कि हर अधिवक्ता के साथ बार एसोशिएसन हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खडी रहेगी। उन्हे कभी कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। एसोशिएसन के लगातार हो रहे स्वागत सम्मान से उनका मान सम्मान रुपी कर्ज भी अदा किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर मदन गोपाल सिंह ने एवं संचालन एडवोकेट डीजीसी महेश गौतम ने किया। कार्यक्रम का आयोजन एडवोकेट एवं पूर्व प्रधान जैंत दलबीर सिंह उर्फ भूरा एवं एडवोकेट बृज बिहारी गौतम ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी मन मोहन, बनै सिंह, डीजीसी महेश गौतम, ठाकुर खजान सिंह, करतार सिंह, छैल बिहारी गौतम, एडवोकेट बृज बिहारी गौतम, एडवोकेट राजकुमार उर्फ राजे, विवेक पाराशर, सेवानिवृत्त सीओ डीके दुबे, डा शशांक, संजय गौतम, मोहन सिंह, हनी गौतम, विष्षु ठाकुर सहित सैकडों लोगों ने बार एसोशिएसन के सभी पदाधिकारियों को फूल, माला, पटुका एवं चांदी का मुकुट पहनाकर जोशीला स्वागत किया।फोटो में मंगलवार की देर सांय को जैंत के समीप कृष्ण लोक के सामने हाईवे-19 पर सिथत अपनी रसोई के प्रांगण में चांदी का मुकुट, माला एवं पटुका पहनाकर बार एसोशिएसन के अध्यक्ष एडवोकेट मदन गोपाल, सचिव गोपाल गौतम आई, कोषाध्यक्ष बृजेश गौतम, ज्वांइट सेक्रेटरी सुनील शर्मा एवं आडीटर मधु भार्गव का स्वागत करते एडवोकेट पूर्व प्रधान जैंत दलबीर सिंह उर्फ भूरा, एडवोकेट बृज बिहारी गौतम, समाजसेवी मन मोहन, खजान सिंह, करतार सिंह, डीजीसी एडवोकेट महेश गौतम, छैल बिहारी गौतम आदि। राजकुमार गुप्ता हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो चीफ मथुरा
अधिवक्तओं के मान-सम्मान में नहीं आने दी जायेगी कोई आंचः ठाकुर मदन गोपाल सिंह
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know