आगरा के प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने आतंकी हमले में शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता को दी विनम्र श्रद्धांजलि

प्रभारी मंत्री ने शहीद कैप्टन के शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी पूर्ण संवेदना व सहानुभूति व्यक्त की

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ मे शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता

लखनऊ: 23 नवम्बर, 2023


प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री तथा आगरा जिले के प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकी हमले में आगरा निवासी कैप्टन शुभम गुप्ता के शहीद होने पर गहरा दुरूख व्यक्त किया और शाहिद को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
उन्होंने कहा कि यह एक ह्ृदयस्पर्शी क्षण है। शहीद कैप्टन के शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी पूर्ण संवेदना व सहानुभूति व्यक्त करता हूँ। साथ ही शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के अद्भुत पराक्रम की शौर्यगाथा देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बनेगी। देश व प्रदेश शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं। जय हिंद!
बता दें, कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए, जिसमें आगरा निवासी कैप्टन शुभम गुप्ता भी है। शुभम गुप्ता वर्ष 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। वर्ष 2018 में उन्हें कमीशन मिला था। कैप्टन शुभम की पहली पोस्टिंग नार्दन कमांड, ऊधमपुर में हुई थी। वह 09 पैरा में तैनात रहकर सीमा की सुरक्षा कर रहे थे। कैप्टन शुभम गुप्ता ताजनगरी फेज वन प्रतीक एन्कलेव निवासी डीजीसी (अपराध) बसंत गुप्ता के बेटे हैं। शुभम गुप्ता की शहादत से परिवार सहित पूरे जिले में शोक की लहर व्याप्त हो गई। प्रदेश के उर्जा एवं नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने उनकी शहादत पर दुरूख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों को इस हृदयविदारक क्षण को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है।
सम्पर्क सूत्र- सी0एल0 सिंह

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने