जनपद स्तरीय प्रतियोगिता मेधा –2024 का शुभारंभ


  चेहरी स्थित जिले के एक मात्र उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान आईटीएम में 22 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रस्तावित प्रतियोगिता परीक्षा मेधा – 2024 का बुद्धवार को शुभारंभ हो गया। प्रतियोगिता के पहले दिन रामहर्ष इंटर कालेज, निचलौल के विज्ञान वर्ग के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के पहले दिन इंटर विज्ञान वर्ग के कुल 853 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमे 332 जीव विज्ञान प्रभाग तथा 521 गणित प्रभाग के रहे। प्रतिभागियों को तकनीकी शिक्षा से अवगत कराने के लिए आईटीएम के छात्रों द्वारा मॉडल प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसका सभी प्रतिभागियों ने गहनता से अवलोकन किया तथा अपनी उत्सुकता को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता के समन्वयक संस्थान के  अधिष्ठाता श्री अमित कुमार मिश्र तथा  उप निदेशक श्री डी के सिंह ने अपने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि संस्थान के चेयरमैन श्री विनय कुमार के निर्देशन में इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उसे सही दिशा दिया जा सके। संस्थान के निदेशक डॉ आर गोपाल व कार्यकारिणी निदेशक संतोष कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के आयोजन में शाहबाज अहमद, प्रभारी नूरुद्दीन खान, विशेष शिक्षा संकाय के प्राचार्य श्री अवनीश कुमार मिश्र ,श्याम सुन्दर गुप्ता, डिप्लोमा प्राचार्य आर बी सिंह, संजय कुमार , सतीश कुमार, वी के पटेल, डा धीरेंद्र सिंह, कुलसचिव प्रो अमित श्रीवास्तव का योगदान सराहनीय है।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज
भारत

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने