जनजातीय समाज में आर्थिक विषमता दूर करने का प्रयास हुआ है : प्रो.जे पी पांडेय
बलरामपुर, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जनजातीय समाज से आर्थिक विषमता दूर करने का कार्य कर रही है यह बात तराई का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले एम एल के पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ जे पी पांडेय ने गैसडी विकास खंड के थारू बाहुल्य क्षेत्र मोहकमपुर और भोजपुर गांव में बनवासी कल्याण आश्रम के तत्वाधान में आयोजित थारू जनजाति की छात्राओं को वस्त्र वितरण कार्यक्रम में कहा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती सप्ताह जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। प्रोफेसर जेपी पांडे ने बिरसा मुंडा के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि
भगवान बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज में देश की आजादी के लिए संघर्ष का बिगुल बजाया था.उन्होंने लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा थारू समाज की कला, संस्कृति और शिल्प को व्यापक स्तर पर संरक्षित किए जाने के लिए इमिलिया कोडर में थारू संग्रहालय बना है।
प्रोफेसर जे पी पांडेय
58 लोक सभा क्षेत्र के लगभग हर गांव में जाकर देश और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगो तक पहुंचाने का भी कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कार्यक्रम में यह भी कहा कि उनके द्वारा थारू जनजातीय क्षेत्र की छात्राओं के उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु यथासंभव सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सहसंयोजक बंशीधर मिश्र , वनवासी कल्याण आश्रम के संगठन मंत्री सचिन , जिला संगठन मंत्री रामचंद्र , राम पुजारी , प्रधान प्रतिनिधि शकील खान, पूर्व स्टेशन मास्टर भागीरथ प्रसाद,डॉक्टर मदन लाल, ग्राम पंचायत सचिव राजेश कुमार सिंह, पंचायत सहायक शिवांगी मिश्रा सहित क्षेत्र के कई ग्राम सभाओं की छात्राओं सहित सैकड़ो महिलाए उपस्थित रही।
हिंदी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know