*अयोध्या....*


*सरयू नदी में वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट का मामला,*
*सैकड़ो गोताखोर और नाविकों ने नाव को बंद कर किया प्रदर्शन।* 

*गोताखोरों का आरोप*
 
पहले हमारी दुकान छीनी  अब जीवन यापन का आखिरी धंधा नाव को भी बंद करने की हो रही है तैयारी।
पुश्तों से गुप्तारघाट पर निषाद समाज के लोग नाव चला कर अपने परिवार का कर रहे हैं भरण पोषण।
निषाद समाज का सरकार बनाने में अहम रोल लेकिन मांगे ना पूरी हो तो इस बार करेंगे 2024 चुनाव का बहिष्कार।
बाढ़ में भी निषाद समाज के लोग नहीं भेजेंगे अपनी नाव।
यदि सपोर्ट एडवेंचर बोट नहीं हटाई गई तो होगा बड़ा आंदोलन।
मुख्यमंत्री से मिलकर होगी इसकी शिकायत। 
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से भी दूरभाष के माध्यम से गोताखोरों ने समस्या के की शिकायत। 
कल स्पोर्ट एडवेंचर बोट पलटने से हुआ था हादसा।
स्थानीय नविको और गोताखोरों ने बोट सवार और चालक को सकुशल था बचाया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने