जौनपुर। बरामद 70 बोरी चावल का किया जाएगा नीलामी
जौनपुर। जिले में बरामद 70 बोरी चावल, जिसकी मात्रा 41 कुंतल 47 किलो है जो गोदाम प्रभारी रामपुर की अभिक्षा में रखा गया है जिसकी बिक्री कर प्राप्त धन राशि को राजकीय कोष में जमा कराना है।
उक्त के संबंध में जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर 30. 10. 2023 के अनुपालन में गठित समिति के माध्यम से नीलामी द्वारा उक्त खाद्यान्न का निस्तारण किया जाना है। समिति द्वारा दिनांक 3.11.23 को बैठक में उक्त खाद्यान्न की नीलामी हेतु दिनांक 22.11.2023 समय लगभग 3:00 बजे स्थान रामपुर गोदाम पर नियत की गई है इच्छुक व्यक्ति फार्म जमा कर नीलामी मैं प्रतिभाग कर सकते हैं। जिसमें निर्धारित प्रारूप पर नीलामी के प्रति भाग करने का आवेदन प्रस्तुत करना होगा तथा आवेदक के साथ धरोहर राशि 1.00000 रुपए बैंक ड्राफ्ट जिसका जिला पूर्ति अधिकारी जौनपुर के नाम प्रस्तुत करना होगा। नीलामी प्रक्रिया के समाप्त होने के उपरांत जिसके पक्ष में नीलामी संपन्न होगी।
उसकी धरोहर राशि छोड़कर अन्य व्यक्ति की धरोहर राशि वापस कर दी जाएगी। जिसके पक्ष में नीलामी संपन्न होगी उसकी धरोहर राशि का समायोजन नीलामी राशि में किया जाएगा। नीलामी हेतु आवेदन पर बैंक ड्राफ्ट नीलामी तिथि को नीलामी स्थल पर नीलामी प्रक्रिया की पूर्व जमा किया जाना होगा। नीलामी संपन्न होने के एक सप्ताह के अंदर नीलामी की संपूर्ण धनराशि निर्देशानुसार जमा कर खाद्यान्न प्राप्त कर लिया जाना होगा। नीलामी की राशि में कोई कर सम्मिलित नहीं है यदि नीलामी के उपरांत उक्त खाद्यान्न पर किसी प्रकार का कर दिया होगा तो वह संबंधित व्यक्ति फार्म संख्या द्वारा देय होगी। अधिग्रहित खाद्यान्न वितरण निरीक्षक हॉट केंद्र रामपुर की अध्यक्षता में है जिसमें इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में देख सकता है। नीलामी के संबंध में किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में नीलामी की समिति का निर्णय अंतिम निर्णय होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know