हरदोई। त्योहार के दिन परिवार की खुशियां गम में बदल गईं। सड़क हादसे में एक युवक समेत दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। एक युवक और दो महिलाएं साइकिल पर सवार होकर सीतापुर की ओर जा रहे थे, तभी एक बेकाबू कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन से टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अपने वाहन से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई.
पुलिस ने तीन पीड़ितों के शवों को कब्जे में ले लिया है और उनका पोस्टमार्टम कर रही है। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार के सदस्य अस्वस्थ महसूस करते हैं और रोते हैं। पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. हरदोई में सड़क हादसों में आए दिन लोगों की मौत हो रही है। ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं तेज रफ्तार के कारण होती हैं। क्षेत्र में तेज गति पर नजर नहीं रखी जाती है।
हरदोई जिले के बेनीगंज थाने की। बरगदिया बॉर्डर के पास एक युवक और दो महिलाएं साइकिल से प्रताप नगर जंक्शन से सीतापुर की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सूरज पुत्र सूदनलाल राजवंशी और दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस को बुलाया, लेकिन गाड़ी के देर से आने के कारण पुलिस ने पीड़ितों को अधिक प्रभावी सहायता प्रदान करने के लिए अपनी कार में जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक सीतापुर के मिश्रिख इलाके के इमलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला था. उसके साथ मौजूद अन्य दो महिलाओं के नाम जारी नहीं किए गए। घटना की सूचना मृतक के परिजनों ने दी। घटना की खबर मिलते ही परिजन रोने-बिलखने लगे। मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। पंचनामा भरने के बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम शुरू करेगी.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know