जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर नगर क्षेत्र में स्थित रेडिएंट एकेडमी में आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव "आकृति 2023" के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के ट्रेनिंग कमांडर कर्नल प्रणय सिंधु के ऑनलाइन उद्बोधन के साथ प्रारंभ हुआ। राष्ट्र के सभी राज्यों, धर्मों, भाषाओं संस्कृतियों को अपने में एकाकार करने वाले वार्षिकोत्सव आकृति 2023 की आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि ने आयोजकों को बधाई दी। अपने संबोधन के दौरान कर्नल प्रणय सिंधु ने छात्र-छात्राओं को लगातार परिश्रम करते हुए आगे बढ़ते रहने की सीख देते हुए कहा की छात्र-छात्रायें किसी भी देश का भविष्य होती हैं। इनके सशक्त होने से समाज व राष्ट्र अपने आप सशक्त व आत्मनिर्भर हो जाता है। राष्ट्र निर्माण में छात्रों को की भूमिका को रेखांकित करते हुए मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनायें प्रेषित की। तत्पश्चात ज्ञान माता सरस्वती की वंदना द्वारा कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। दूसरे दिन प्रस्तुत कार्यक्रमों की श्रृंखला में पंजाब का गतका, बंगाल की दुर्गा पूजा, महाराष्ट्र का गणेश उत्सव, पूर्वोत्तर भारत के स्थानीय नृत्यों की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को लघुभारत की झांकी दिखाई। हिन्दी नाटक करो योग रहो निरोग के माध्यम से योग व प्राकृतिक जीवनशैली के माध्यम से छात्रों द्वारा स्वस्थ एवं निरोगी जीवन का सन्देश दिया गया। छात्रों द्वारा प्रदर्शित मूक अभिनय में बेहतरीन भाव भंगिमाओं के साथ दिए गये विश्व बंधुत्व के सन्देश ने दर्शकों का मन मोह लिया। विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रो संग रेडियंट म्यूजिक बैंड ने मौजूद दर्शकों को खूब थिरकाया जबकि नन्हें मुन्ने बच्चों की तबला जुगलबन्दी ने दर्शकों को दाँतों तले उंगली दबाने को विवश कर दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय की स्थापना के समय से जुड़े शिक्षकों का भी शाल व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं व अभिभावकों की भारी संख्या आयोजकों व प्रतिभागियों में उत्साह का संचार करती रही। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर गौरव कुमार ने सभी आए हुए अतिथियों व अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, बच्चों के भविष्य की मंगलकामना के साथ कार्यक्रम की समापन की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विनोद यादव, प्रबंधक निशी यादव, प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला, उपप्रधानाचार्य सचीन्द्र उत्तम व सुधीर सलारिया समेत समस्त शिक्षकों व स्टाफ ने उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।
रेडिएंट एकेडमी में आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव "आकृति 2023" के कार्यक्रम का मुख्य अतिथि ट्रेनिंग कमांडर कर्नल प्रणय सिंधु ने किया शुभारंभ
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know