राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट को मिली विदेशी अंशदान लेने की अनुमति, भारत सरकार के FCRA विभाग ने मान्यता दी
*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ
ट्रस्ट ने बुधवार (18 अक्टूबर) को एक बड़ी जानकारी साझा की। ट्रस्ट की ओर से
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया गया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम 2010 के अंतर्गत स्वैच्छिक योगदान प्राप्त करने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार के FCRA विभाग ने मान्यता प्रदान कर दी हैं। ट्रस्ट की ओर से ट्वीट में कहा गया कि विदेशी स्त्रोतों से प्राप्त होने वाला कोई भी स्वैच्छिक योगदान केवल भारतीय स्टेट बैंक की संसद मार्ग शाखा में ही
स्वीकार होगा। ये भी कहा गया कि अन्य किसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की अन्य
किसी शाखा में भेजा गया धन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know