संवाददाता रणजीत जीनगर
आबूरोड़ :- ब्लाॅक के उपला माला ,डेरी सूरपगला, जाम्बूडी, बोसा, कलोरा, मीन, तलेटी आदि वनवासी क्षेत्र में जगदीश रावल प्रदेश अध्यक्ष वनांचल शिक्षा समिति और नवल राम विभाग संगठन मंत्री , राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद्, उदयपुर द्वारा 26.10.23 को प्रवास किया गया। प्रवास के दौरान उपला माला और कलोरा में संचालित एकलव्य संस्कार केन्द्रों का अवलोकन, ग्राम समिति सदस्यों से सम्पर्क, राजकीय विद्यालय बोसा और कलोरा फली के बच्चों और शिक्षकों से संवाद, शिक्षित युवा भाई बहनों एवं इनके परिवार से सम्पर्क , कार्यकर्ताओं के निवास पर संवाद और सम्बलन प्रदान किया गया।
क्षेत्र में भ्रमण के दौरान शिक्षा, संस्कार, सत्संग, मतदाता जागरुकता, स्वच्छता, मिड डे मील, सरकारी कल्याणकारी योजनाओं, वन संरक्षण, जन जाति सुरक्षा आदि विषयक भी जागरूक रहने के लिए आह्वान किया गया।
वनवासी क्षेत्र में प्रवास के दौरान प्रांत लोक कला प्रमुख राम लाल रणोरा, ग्राम समिति से जोरा राम, सोनी कुमारी, देवी बाई, समाज सेवी कार्यकर्ता टकुरा राम, जोगा राम, नोना राम, सुंगा राम , शिक्षित युवा दिनेश कुमार, सवा राम, भूरा राम, हजारी कुमारी, लीला कुमारी, शर्मिला देवी, शिक्षक बहादुर सिंह, आशा राम ,शिक्षिका सविता देवी ,ग्राम वासी हंसा राम ,अशोक कुमार आदि की उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know