llविजय शंकर दुबे की रिपोर्ट ll
भूमाफिया से परेशान महिला लगा रही न्याय की गुहार
योगी राज में बेटियों पर अत्याचार की घटनाएं दिन प्रतिदिन सामने आ रही हैं इसी बीच एक ताजा मामला छोटा भरवारा गोमती नगर विस्तार में अपने मृतक पिता के मकान में निवास कर रही महिला को भूमाफिया द्वारा प्रताड़ित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है|पीड़िता अनुराधा सिंह ने बताया कि भूमाफिया चाचा अजय सिंह उनके पिता को अप्रैल 2021 में क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव में अपने भाई अनिल सिंह के पक्ष में मतदान कराने के बहाने उनके पैतृक निवास ग्राम–सेनपुर तहसील–बूढ़नपुर आजमगढ़ ले गया उस समय पीड़िता के पिता बिल्कुल स्वस्थ थे और ले जाने के बाद से पीड़िता को उसके पिता के स्वास्थ्य के बारे में कुछ भी नही बताया गया और न ही बात कराई गई
अचानक 28 अप्रैल को फोन कॉल कर पीड़िता को बताया गया की उनके पिता की कोविड –19 की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है पीड़िता के मुताबिक पीड़िता अपने पिता के पैतृक आवास जिला आजमगढ़ स्थित सेनपुर गांव अपने बच्चो के साथ पहुंची तो पीड़िता को पता चला कि उसके पिता की मृत्यु कोविड 19 से नही बल्कि भूमाफिया अजय सिंह द्वारा संपत्ति के लालच में आकर उनकी हत्या की गई हैं और उसके पिता के मृत शरीर को गुपचुप तरीके से जला दिया गया था
पीड़िता के पिता का मकान
लखनऊ के छोटा भरवारा गांव स्थित विद्वान खण्ड में है और पीड़िता वर्ष 2020 से ही अपने पिता के साथ छोटा भरवारा विद्वान खण्ड स्थित मकान में निवास कर रही है और अपने पिता की सेवा सत्कार कर रही थी परन्तु पीड़िता के
भूमाफिया चाचा अजय सिंह की नजर पीड़िता के पिता की संपत्ति पर थी
पीड़िता अनुराधा सिंह की एक और बहन है जिसका नाम एकता सिंह है मृतक के0के0सिंह की सिर्फ दो बेटियां हैं और कोई बेटा नहीं है पीड़िता अनुराधा सिंह बताती हैं कि उनके पिता के0के0सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे और छोटा भरवारा विद्वान खण्ड गोमती नगर विस्तार में एक प्लॉट खरीदा और निर्माण कराया परंतु पीड़िता का दुर्भाग्य है की आज वह खुद अपने ही पिता की संपत्ति बचाने के लिए दर–दर की ठोकरें खा रही है लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार में इस कदर लिप्त हैं कि भूमाफिया का खुला समर्थन कर रहे हैं पीड़िता के मुताबिक पीड़िता का चाचा
भूमाफिया अजय कुमार सिंह जो कि पुलिस विभाग में प्रधान सहायक है और वर्तमान समय में पुलिस मुख्यालय लखनऊ में संबद्ध हैं
अजय कुमार सिंह ने के0के0 सिंह की मृत्योपरांत अधिकारियों से मिलीभगत कर के0के0सिंह की संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए और पीड़िता के मृतक पिता के0के0सिंह की संपत्ति पर दावा ठोक दिया जबकि शासनादेश के अनुसार माता पिता की संपत्ति पर पुत्र और पुत्री का अधिकार होता है चूंकि के0के0सिंह की दो पुत्रियों के शिवा कोई पुत्र नहीं है
ऐसी स्थिति में माता -पिता की मृत्योपरांत नियमतःसंपत्ति पर बेटियों का ही अधिकार है परंतु ये बात न तो राजस्व विभाग के भ्रष्ट अधिकारी मानने को तैयार हैं और न ही पुलिस भूमाफिया अजय सिंह अपने पद का दुरुपयोग कर आए दिन पीड़िता के खिलाफ पुलिस विभाग के अधिकारियों को फर्जी शिकायती पत्र प्रस्तुत करता रहता है जिस कारण पीड़िता को आये दिन पुलिस थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं आपको बताते चलें कि
जब संपत्ति के मामले में न्यायालय शामिल हो जाता है तो पुलिस का हस्तक्षेप शेष नहीं बचता परन्तु पिता की संपत्ति बचाने के लिए पीड़िता को कभी पुलिस बुलाती है
तो कभी न्यायालय लेकिन न्याय की उम्मीद लिए पीड़िता बराबर पुलिस के बुलावे पर थाना जाती है भूमाफिया अजय कुमार सिंह की इन हरकतों की वजह से पीड़िता आर्थिक व मानसिक रूप से बेहद परेशान हो चुकी है पीड़िता अनुराधा सिंह रोते बिलखते हुए कहती हैं कि अब सिर्फ सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से ही न्याय मिलने की उम्मीद बची है।
अनुराधा सिंह कहती हैं कि भूमाफिया अजय सिंह द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं
परंतु शिकायत के बाद भी अधिकारी संज्ञान नहीं लेते राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी शायद कोई अप्रिय घटना कारित होने का इंतजार कर रहे हैं।
पीड़िता अपने व अपने परिवार के साथ हो रहे अत्याचार व धोखाधड़ी से संबंधित सारी व्यथा माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर बताने की बात कहती हैं और बताती हैं
कि अगर हमे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्म हत्या कर लूंगी देखना यह है कि क्या प्रशासन पीड़िता को न्याय दिलाएगा या एक बार फिर सच्चाई की हार होगी ?
खबर लिखे जाने तक पीड़िता को पुलिस द्वारा परेशान किया जाता रहा है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know