जौनपुर। भारी पुलिस बल के साथ बुल्डोजर से प्रार्थना स्थल ध्वस्त
जौनपुर। जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र के भुलनडीह गांव का चर्चित जीवन ज्योति प्रार्थना स्थल ग्राम समाज व समाधि स्थल की भूमि पर अवैध कब्जा कर तीन मंजिला इमारत बनाई गई थी, जो बीते एक पखवाड़े से मिडिया की सुर्खियां बनी रही। जिसे कल दोपहर बाद एसडीएम व एडिशनल एसपी बृजेश कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा,नायब तहसीलदार हुसैन अहमद सहित सर्किल के सभी थानों की फोर्स, पीएसी व दमकल कर्मियों के साथ सात जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण गिरना शुरू किया गया।
चारो तरफ बनी बाउंड्रीवॉल को गिराने के साथ हाल, कमरों के अलावा अन्य निर्माण को तोड़कर धाराशाही कर दिया गया। तोड़ने की कार्यवाही देर रात्रि तक चलती रही, सुरक्षा की दृष्टि से प्रार्थना केंद्र को जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया था। किसी को भी आने जाने की अनुमति नही दी गई थी, यहां तक कि पत्रकारों का भी प्रवेश वर्जित कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि भुलनडीह गांव निवासी दुर्गा प्रसाद यादव लगभग दस सालों से गांव में ही ईशु प्रार्थना सभा का कार्यक्रम चल रहा था और प्रशासन को कानों कान भनक नहीं थी, कि प्रार्थना की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल खेला जा रहा है और जब प्रशासन को इसकी जानकारी हुई तो आनन फानन में कदम उठाया। जिसका नतीजा ये निकला कि बुधवार की देर रात्रि तक प्रार्थना स्थल पर बाबा का बुलडोजर गरजा और तीन मंजिला इमारत को धाराशाही का कर प्रशासन साफ तौर पर चेतावनी देने का काम किया है कि जो लोग इस तरह से अवैध कब्जा कर गैर कानूनी निर्माण कराया है उसे बक्सा नही जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know