आईटीआई लिमिटेड मनकापुर परिसर में स्थित सेंट माइकल कान्वेंट स्कूल में बाल्मीकि जयंती'  का भव्य आयोजन किया गया ।


*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*

गोंडा -मनकापुर- आईटीआई परिसर में स्थित सेंट माइकल कॉन्वेंट स्कूल में आज दिनांक 28 .10.2023 को 'बालमीकि जयंती'  का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ बाकियी राज टी के दिशा निर्देशन में महर्षि बाल्मीक के जीवन तथा  समाज को दी गई शिक्षा पर  कक्षा 11 की छात्रा ग्यानवी शुक्ला द्वारा  भाषण दिया गया। कक्षा 9 के छात्र अंश पांडे द्वारा महर्षि बाल्मीकि जीवन पर आधारित कविता पाठ किया गया । विद्यालय के अध्यापक सदानंद तिवारी जी द्वारा ऋषि वाल्मीकि द्वारा दी गई शिक्षा से छात्रों को  अवगत कराया गया ।इस अवसर पर विद्यालय में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कुछ खास प्रतियोगिताएं वाल्मीकि जयंती पर सेंट माइकल बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई जो इस प्रकार है जैसे पोस्टर बनाना, भाषण प्रतियोगिता ,नारा लेखन इत्यादि कार्यक्रम विद्यालय के अंदर संपन्न कराया गया । दूसरी तरफ विद्यालय के बाहर खेल मैदान पर कक्षा 9 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के बीच खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सेंट जेवियर स्कूल गोंडा के शारीरिक शिक्षा के विभगाध्यक्ष प्रत्यूष राज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेंट माइकल कॉन्वेंट स्कूल के प्राचार्य बाकिया राज टी रहे। मौके पर  सहायक शारीरिक शिक्षक अध्यापक रवि गंगवार ,शाहबाज ,अजय सत्संगी ,के.पी सिंह ,प्रदीप पांडे, विभा सिंह ,अर्पणा मिश्रा, रजनी दास एवं नीरज सिंह उपस्थित रहे।



 सर्वप्रथम कक्षा 9 से 12 के बालिका वर्ग का थ्रो बॉल का फाइनल मैच रेड हाउस तथा येलौ हाउस के  बीच किया गया जिसमें रेड हाउस की बालिका वर्ग ने फाइनल की बाजी मारी। वहीं दूसरी तरफ कक्षा 11 एवं 12 के बालक वर्ग का वॉलीबॉल प्रतिस्पर्धा में कक्षा 12 के बच्चों ने अपनी जीत दर्ज किया। वहीं पर मंच का संचालन अग्रिम ठाकुर कक्षा 12 की विद्यार्थी के कुशल दिशा निर्देशन में किया गया।


खेल प्रतियोगिता के दौरान स्कूल के बच्चों मे काफी जोश और उत्साह भरा हुआ था वहीं अभिभावकों ने खेल प्रतिस्पर्धा का जमकर तारीफ किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने