जौनपुर। नवजात के मामले में अज्ञात के खिलाफ केस, झंखाड़ में मिली थी जीवित नवजात
खुटहन, जौनपुर। उसरौली शहाबुद्दीन गांव में गत रविवार को गड्ढे में खरपतवार से ढंकी जीवित मिली नवजात की सुरक्षा हेतु पुलिस जिला चिकित्सालय के चाइल्ड लाइन में भेजने के बाद पुलिस ने मंगलवार की रात अज्ञात माता पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई पूर्व प्रधान देवमणि यादव की तहरीर पर की गई। पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।
उक्त गांव में घूर के गड्ढे से किसी नवजात की आवाज सुन वहां काम कर महिलाओं ने खरपतवार के नीचे छुपाए गए नवजात बच्ची को बाहर निकाला। उसकी सांसें चल रही थी। उपचार के लिए एक निजी चिकित्सक को बुलाया गया। नवजात बच्ची स्वस्थ पाई गई। मौके पर नवजात को गांव के ही एक दलित परिवार ने लालन पालन हेतु ले लिया। उस दिन मामले की सूचना पुलिस व चाइल्ड लाइन को नहीं दी गई। अखबारों में छपी खबरों को संज्ञान लेकर पुलिस गांव के कमलेश गौतम के घर पहुंच नवजात को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय के चाइल्ड लाइन में दाखिल करा दिया था। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह ने बताया कि अज्ञात माता पिता के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी छानबीन की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know