जौनपुर। बेटियां हमारा अभिमान व स्वाभिमान- आशुतोष त्रिपाठी

समृद्धि ग्रुप ऑफ एजुकेशन की पहल की हो रही सराहना

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। बेटियां हमारा अभिमान व स्वाभिमान हैं और जन जन को प्रोत्साहित करना और इसमें सहभागिता के साथ बढ़ावा देने की जरूरत है। तभी समाज देश में बदलाव आएगा और बेटियों का महत्व सब समझ पाएंगे। 

उक्त बातें समृद्धि ग्रुप ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने बुधवार को मेरी बेटी मेरा अभिमान पहल के अन्तर्गत नवरात्रि के पावन पर्व पर जन्मी बेटियों को किट और माताओं को पौष्टिक आहार का किट प्रदान करने के बाद उन्होंने सरकारी अस्पताल के परिसर में उपस्थित जनसमूह से कही। एक तरफ जहां नवजात को खर पतवार में फेंक दिया जा रहा है, वहीं इस पावन पर्व पर आशुतोष त्रिपाठी के द्वारा बेटियों को सरंक्षित करने के लिए विशेष रूप से पहल कर रहे हैं जिसकी सराहना करते लोग नजर आएं। बेटियाँ हैं सृष्टि की अनमोल रतन, बेटियाँ हैं सुरक्षित तो सुरक्षित है प्रकृति का सृजन। इन्हीं से चलता प्रकृति का विधान है,विनाश निश्चित है उस समाज का जहाँ बेटियों का अपमान है। उन्होंने पंक्ति के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ बेटियों को सरंक्षित और भ्रूण हत्या रोकने व बेटियां को जन्म देने की अपील की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने