*झोला छाप डॉक्टरों द्वारा अवैध क्लिनिक का संचालन जोरो पर*

*क्या विभागीय वा जिम्मेदार अधिकारियो के सह पर हो रहे अवैध क्लिनिक का संचालन*
 
*बलरामपुर स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक जिले में खूब फलफूल रहा झोला छाप डाक्टरों का क्लीनिक*

गोंडा की सच्चाई


रेहरा/बलरामपुर जिले में सैकड़ों झोला छाप डॉक्टरों द्वारा अवैध क्लिनिक संचालित किए जा रहे है जिस पर स्वास्थ विभाग पूरी तरह मूकदर्शक है ऐसा ही एक मामला विकास खंड रेहरा बाजार के ग्रामसभा ग्वालियर ग्रिंट का सामने आया है आपको बतातें चले की ग्रामसभा ग्वालियर ग्रिंट मे मनकापुर उतरौला मार्ग पर एक झोला छाप डाक्टर का अवैध क्लीनिक वन डीपो के लगभग 100 मीटर दक्षिण पूरब पटरी पर मनकापुर उतरौला मार्ग पर चल रहा है 
डॉक्टर नाम रंगीलाल है जो लगभग 6 वर्षों से बिना डिग्री बिना रजिस्ट्रेशन के प्रैक्टिस कर रहे है जब मीडिया कर्मियों द्वारा डॉक्टर से पूछा गया तो झोला छाप डाक्टर रंगीलाल का कहना है की मैं ही सिर्फ नही चला रहा हु बहुत से लोग है जो बिना डिग्री वा बिना रजिस्ट्रेशन के चला रहे है झोलाछाप डाक्टर मरीजो को बोतल भी लगाते है और इंजेक्शन भी लगाते है।जबकि नियमानुसार ये सब केवल डिग्रीधारी डाक्टर ही कर सकते है । लेकिन ये लोग मनमानी करके स्वयं डाक्टर बनकर मरीजो के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करतें है जो दवा नही देना चाहिए पैसा ऐठने के लिए वो भी दवा चला देतें है । अब जिले वा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर भी सवाल खड़ा होता है क्या आखिर जिले के विभागीय अधिकारी  सरकार से बेतन लेते है? अवैध क्लीनिक चलवाने के लिए? । बहुत ही बिडम्बना है । एक तरफ भारत सरकार जहां झोलाछाप डाक्टरों को लेकर सतर्कता बरतने के लिए बङे बङे दावे ठोक रही है वही स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही से झोलाछाप डाक्टर फलफूल रहें हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने