बलरामपुर। जिले के पूर्व सैनिकों व सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को जोड़कर समाजवादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ को मजबूत किया जाएगा। मजबूत संगठन के बल पर ही लोकसभा चुनाव 2024 भारी मतों से पार्टी की प्रत्याशी को जिताया जाएगा।
सपा के सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को मोहल्ला नईबस्ती में नवनियुक्त प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबाेधित करते हुए कहा कि
अभियान चलाकर पुलिस, अर्द्ध सैनिक बल व सेना के सेवानिवृत्त लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा।
प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का माल्यार्पण करके स्वागत किया और संगठन को मजबूत करने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। निवर्तमान नगर अध्यक्ष सैय्यद इंजीनियर व महासचिव मोहम्मद करीम ने कहा कि ऊर्जावान व्यक्ति को प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी मिलने से संगठन को फायदा मिलेगा। इस अवसर पर मनीष यादव, रईस बहरैची, उमेश चंद्र मिश्र, विनोद वर्मा, विनय कुमार वर्मा व सवारे आदि मौजूद रहे।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know