मिर्जापुर।चुनार कोतवाली क्षेत्र के मगरहा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में चोरी की नीयत से पीछे से चढ़ा युवक को मकान मालिक व ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार कछवा थाना क्षेत्र डोमनपुर गांव निवासी उमित सिंह पुत्र अश्वनी सिंह अपने 4,5 साथियों के साथ मैजिक बाइक से रात लगभग 12:00 बजे मगरहा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पीछे से ऊपर चढ़ गया। बैंक के बगल बंधी गाय आदि भड़कने लगी तो मकान मालिक अनिल सिंह उर्फ पप्पू की नींद खुल गई। बाहर निकल कर गाय को देखा। शक होने पर उपर चढ़ कर देखा तो वहां एक युवक नजर आया।
उसके गैस कटर, हथौड़ी, हथोड़ा, छेनी, आदि टूल्स सहित एक बाक्स दिखा। इस पर मकान मालिक ने उससे पूछा कि यहां क्या कर रहे हो। युवक ने कहा कि इंक्वायरी कर रहे हैं। कह कर भागने लगा। इतने मे पप्पू सिंह ने उसे धर दबोचा। चोर झटका देकर 12 फिट नीचे कूद कर भागने लगा। पप्पू शोर ने मचाया। आवाज सुन कर घर व गाँव के लोग आ गए और चोर पकड़ गया। इसी बीच मैजिक लेकर आए उसके कुछ साथी भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को कोतवाली ले गई । मकान मालिक पप्पू ने एक बहुत बड़े वारदात को होने से और बैंक का लाखों रुपये चोरी होने से बचा दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know