जौनपुर। नवनिर्मित आवास व चरनी का उद्घाटन
सुइथाकला,जौनपुर। क्षेत्र के कम्मरपुर स्थित गौशाले में नवनिर्मित आवास और चरनी का उद्घाटन बुधवार को प्रधान संघ अध्यक्ष रामप्रकाश दूबे के हाथों हुआ। इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी समेत ग्राम प्रधान और प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
गौरतलब हो कि कम्मरपुर गांव स्थित गौशाले में गौवंशों के सापेक्ष आवास और चरनी की कमी थी। जिससे गौवंशों के रहन सहन और खानपान पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था। जिसे संज्ञान में लेते हुए प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक सिंह पालीवाल के सुझाव पर वर्तमान ग्राम प्रधान अनुजा सिंह ने गौशाला परिसर में नए आवास और अतिरिक्त चरनी का निर्माण करवाया। इसी कड़ी में बुधवार को प्रधान संघ अध्यक्ष रामप्रकाश दूबे के हाथों फीता काटकर उद्घाटन हुआ। मामले में ग्राम प्रधान का आभार प्रकट करते हुए डाक्टर पालीवाल ने बताया कि खानपान और रहन सहन की समस्या के कारण गौवंशों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा था। इसके बन जाने से गौवंशों के स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी सुबाष चन्द्र, प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह, सेक्रेटरी जय प्रकाश मौर्य, पत्रकार सन्तोष कुमार दीक्षित, बृजेश कुमार शुक्ला, बबलू उपाध्याय समेत अन्य प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know