बलदेव/ मथुरा। भाकियू चढूंनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर सैकड़ों कार्यकर्ता हनुमान चौराहे पर इकठ्ठे हुए। लखीमपुरखीरी कांड में दो वर्ष पूर्व गाड़ी से कुचलकर मारे गए चार निर्दोष किसानों, एक पत्रकार को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उनकी याद में शहीद किसान दिवस मनाया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से हनुमान चौराहे से पुराने बस अड्डे तक कैंडल मार्च निकाला। मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष रामफल सिंह, मंडल सचिव प्रेम सिंह सिकरवार ने संयुक्त रूप से कहा कि आज ही के दिन लखीमपुर में विवादस्त कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को गाड़ी चढ़ाकर मार डाला था, जिसमें चार किसानों व एक पत्रकार की मौत हुई थी। आज उनको याद करने के लिए यह श्रद्धांजली समारोह रखा है। प्रदेश उपाध्यक्ष बिल्ला सिंह, मंडल उपाध्यक्ष डा राधेश्याम, मंडल उपाध्यक्ष हीरो काका ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ कार्रवाई की कमी पर निराशा व्यक्त की, और कहा कि लखीमपुर खीरी में निर्दोष किसानों एवं पत्रकार को जिस तरह निर्मम तरीके से कुचल दिया गया उसकी पीड़ा किसानों के दिल में आज भी है। श्रद्धांजलि देने वालों में मंडल सचिव रामप्रकाश पुजारी, जिला उपाध्यक्ष श्यामवीर सिंह सिकरवार, तहसील अध्यक्ष मान सिंह उर्फ भुल्ली, जिला सचिव भूले सिंह फौजी, जिला सचिव संदीप कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष ओमवीर मास्टर, ब्लॉक उपाध्यक्ष राया रवि मुहम्मद, बलदेव सिकरवार, रमेश प्रधान, जयवीर सिंह प्रधान, मोहन मुंशी जी, राजन सिंह सिकरवार, घनश्याम तोमर, पौनिया, नगर अध्यक्ष बलदेव नरेंद्र उपाध्याय उर्फ नंदो आदि थे।
लखीमपुर खीरी कांड में किसानों व पत्रकार की मौत की याद में भाकियू चढूंनी ने मनाया शहीद किसान दिवस, कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know