मिर्जापुर । पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा शारदीय नवरात्रि मेला, दशहरा, रामलीला व आगामी समस्त त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद में विभिन्न धार्मिक स्थानों पर लगातार भ्रमण कर उचित प्रबन्धन एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है । इसी क्रम में बुधवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत स्थित माँ शीतला धाम मंदिर अदलपुरा का भ्रमण किया गया । मंदिर परिसर, आसपास के बाजारों तथा श्रद्धालुओं के आने जाने वाले मार्गों का भ्रमण कर भौतिक सत्यापन किया गया । इसी क्रम में दशनार्थियों के सुरक्षार्थ घाटों तथा नदी के किनारे भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । भ्रमण के दौरान दुकानदारों, दर्शनार्थियों व स्थानीय जनता से संवाद कर आपस में सामंजस्य बैठाने तथा किसी प्रकार का विवाद न करने की सख्त हिदायत की गयी । शारदीय नवरात्रि में आने वाली भीड़ के उचित व्यवस्थापन हेतु यातायात प्रबन्धन, रूट डायवर्जन, वाहन पार्किंग स्थल का निर्माण तथा गंगा घाट पर जल पुलिस/एसडीआरएफ का प्रबन्धन करते हुए मंदिर परिसर गली, चौराहो एवं महत्वपुर्ण मार्गों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्थापन कर मेला तथा सम्पूर्ण त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा शारदीय नवरात्रि के दृष्टिगत शीतला धाम मंदिर अदलपुरा का भ्रमण कर की गयी गोष्ठी
Amit Singh
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know