संवाददाता रणजीत जीनगर

 सिरोही - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में माहवारी जागरूकता पर वार्ता देकर सेनेटरी पैड्स वितरित किए। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय-4 सिरोही ,प्रशासनिक कार्यालय उदयपुर के सौजन्य से तथा नया सवेरा संस्था के माध्यम से माहवारी जागरूकता अभियान के तहत सैनिटरी पैड्स वितरित किए। विद्यालय की 450 बालिकाओं को  लगभग एक लाख पैंतीस हजार के पैड्स प्रति पैड्स 300 रूपए की लागत के कपड़े के धोकर वापस उपयोग में लेने वाले सैनेट्री पैडस दिये गये। एसबीआई व नया सवेरा संस्था ने कार्पोरेट सामाजिक दायित्व निभाते हुए पैड्स वितरण के साथ जीवनोपयोगी विषय पर वार्ताएं दी। समारोह को एसबीआई सिरोही के उप ब्रांच मैनेजर तरूण वर्मा,नया सवेरा संस्था के बाबूलाल, ललिता राठौड़ ने माहवारी जागरूकता, सेनेटरी नेपकिन का उपयोग करने, साफ-सुथरा रहकर रोगों से बचाव पर विस्तार से बताया। कार्यक्रम को नया सवेरा संस्था के कमलेश कुमार , व्याख्याता प्रतिभा आर्य ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में राजेंद्र कोठारी, वर्षा त्रिवेदी, सुमन कुमारी, लता किरण बंसल, देवी लाल,कल्पना चौहान,जया दवे,भारती सुथार , रमेश कुमार मेघवाल सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। प्रधानाचार्य हीरा खत्री व व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव ने एसबीआई सिरोही व नया सवेरा संस्था का आभार जताया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने