गुन्नौर
पन्ना // गुन्नौर - दिनांक 04/10/23 को पीड़ित महिला के द्वारा अपने पति के साथ थाना गुन्नौर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो दिवस पहले जब अपने घर के अंदर सो रही थी तभी उसके परिवार का जेठ के लड़के के द्वारा उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया है पीड़िता की सूचना पर थाना गुनौर में अपराध क्रमांक 403/23 धारा 376, 457,506 भादवी का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण महिला संबंधी गंभीर मामला होने से पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्णा एस थोटा के द्वारा गुनौर थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार को तत्परता के साथ आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, एसडीओपी गुन्नौर श्री ग्लैडविन एडवर्ड कार की मार्गदर्शन में थाना गुनौर से टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्परता से प्रयास किए गए एवं संभावित स्थानों पर दविस दी गई जिसके परिणामस्वरूप आसूचना के आधार पर प्रकरण के आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। आरोपी को दिनांक 06/10/23 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश से जिला जेल पन्ना में दाखिल कर दिया गया है। म
हत्वपूर्ण भूमिका - उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार थाना प्रभारी गुन्नौर , उपनिरीक्षक केशव सिंह ,महिला उप निरीक्षक रचना पटेल थाना अमानगंज , प्रधान आरक्षक राकेश कुमार , चुन्नीलाल वर्मा आरक्षक रणधीर सिंह, आरक्षक शैलेंद्र बाग़री, वाहन चालक ब्रिजेश घोषी होमगार्ड सैनिक माधव प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know