मथुरा । वृंदावन चैतन्य विहार फेस टू में स्थित कुष्ठ सेवा आश्रम व पुनर्वास केंद्र में रह रहे महिला पुरुष कुष्ठ रोग से पीड़ित बहुत परेशानियों का सामना कर जीवन यापन कर रहे हैं उन्हें सरकार से कोई आर्थिक सहायता व अनुदान नहीं मिलता है आश्रम के अध्यक्ष ठाकुरदास का कहना है कि जो कुष्ठ रोगी है उनकी पेंशन भी बंद कर दी गई है आश्रम में मीठे पानी की व्यवस्था नहीं है खान-पीन भी भक्त जनों द्वारा बामुश्किल हो पाता है आश्रम में पहले बिजली सरकार द्वारा निशुल्क थी अब बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है जिससे बिल भरने में भी असमर्थ हैं उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है की बिजली का बिल निशुल्क किया जाए और आश्रम में समाजसेवी व भक्त जन ज्यादा से ज्यादा जुड़कर आगे आए जिससे आश्रम में रह रहे कुष्ठ रोगी माताओ की सेवा एवं खान-पान की शुभ व्यवस्था हो सके।
कुष्ठ सेवा आश्रम के निवासी कर रहे परेशानियों का सामना
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know