ट्रैकिंग कैंप में प्रतिभाग करेंगे देशभर के एनसीसी कैडेट
51 यूपी बटालियन एनसीसी बलरामपुर के द्वारा आगामी 20 अक्टूबर 2023 को नेपाल सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र सिरसिया, श्रावस्ती उत्तर प्रदेश में ट्रैकिंग कैंप का संचालन किया जाएगा, जिसमें देशभर के एनसीसी कैडेट हिस्सा लेंगे । इस ट्रैकिंग कैंप के माध्यम से एनसीसी के कैडेट्स को विशेष प्रकार का प्रशिक्षण दिए जाने के साथ-साथ उन्हें इस क्षेत्र में पाई जाने वाली थारू जनजाति के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।
इसके साथ ही स्थानीय प्रथाओं ,रीति रिवाज, परंपराओं ,संस्कृति और  इतिहास के प्रति उनमें सम्मान उत्पन्न करना शामिल है ।एनसीसी कैडेट्स को नए क्षेत्रों को जानने का बेहतर अवसर मिलेगा जिससे हमारे विशाल देश की सांस्कृतिक विविधता अनावृत होगी ।इस  कैंप के दौरान एनसीसी के  कैडेट्स को महात्मा बुद्ध की कर्मभूमि और उनसे संबंधित पुरातात्विक स्थलों को देखने और समझने का अवसर मिलेगा इस क्षेत्र में सुहेलवा वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी जो 452 स्क्वायर किलोमीटर में  श्रावस्ती एवं  बलरामपुर जिले की सीमा  तक फैली है,के साथ इस क्षेत्र की वनस्पतियों एवं जीवन के साथ-साथ इस क्षेत्र के जैव विविधताओं को जानने का अवसर एनसीसी के कैडेट्स को मिलेगा । अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्र में इस तरह के कैंप का आयोजन विशेष महत्व रखता है। 51यूपी बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल एप पी एस पटवाल ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए एनसीसी के कैडेट्स में पारस्परिक सौहार्द बढ़ाने वाले गुणो का भी विकास किया जाएगा ।
उत्तर प्रदेश के सुदूर स्थित श्रावस्ती जिला जो अत्यंत पिछड़े जिलों में शामिल है, में इस तरह का आयोजन यहां के लोगों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं। इस कैंप का यहां के लोगों पर निश्चित रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा वह देश के विभिन्न सांस्कृतिक समूहों से आए कैडेट्स पारस्परिक सहयोग एवं भाईचारे की कड़ी को मजबूत कर राष्ट्रीय एकीकरण की प्रक्रिया को सुदृढ़ करेंगे।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दी संवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने