संवाददाता रणजीत जीनगर

कुंभलगढ़:-राजस्थान भारत स्काउट व  गाइड के तहत विधानसभा चुनाव  25 नवंबर 2023 को प्रत्येक मतदान केंद्र पर 2 - 2 स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स देंगे अपनी सेवाएं।
 इसके लिए ब्लॉक व स्थानीय संघ- कुंभलगढ़ के प्रत्येक पीईईओ से एक-एक शिक्षक का प्रशिक्षण केलवाड़ा में हुआ संपन्न। 
स्थानीय संघ के सचिव मुरलीधर नागौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि  प्रशिक्षण कार्यक्रम   मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पृथ्वी सिंह झाला की अध्यक्षता में  स्काउट गाइड वालंटियर्स को प्रशिक्षण देने के लिए एक दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण पंचायत सभागार में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में मुख्य दक्ष प्रशिक्षक सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट एवं शारीरिक शिक्षक राकेश टॉक   कुंचौली, मुरलीधर नागौरी गवार, विक्रम सिंह शेखावत मावो का गुड़ा,प्रेमराज मीना गजपुर , मक्खन  लाल कुमावत साथिया ने वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण देने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
25 नवंबर 2023 को होने वाले मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर स्काउट गाइड दिव्यांगों एवं विशेष आवश्यकता वाले पुरुष व महिला वोटर्स के सहयोग और विभिन्न कार्यों के लिए तथा सुगम मतदान कराने हेतु पूर्ण अनुशासन एवं आदर्श आचार संहिता की पूर्णतया पालना करते हुए स्काउट गाइड पोशाक में अपनी सेवाएं विधानसभा की प्रत्येक बूथ पर देंगे।
एक दिवसीय प्रशिक्षण के पश्चात सभी प्रशिक्षित शिक्षक अपने-अपने पीईईओ क्षेत्र में मतदान केंद्रवार चयनित  स्काउट गाइड को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे।
  विधानसभा चुनाव 2023 के तहत राजस्थान प्रदेश में 25 नवंबर 2023 को होने वाले मतदान को सुगम बनाने में ये स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स अपनी अहम भूमिका मतदान केंद्र पर मतदान दिवस को निभाएंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने