संवाददाता रणजीत जीनगर
कुंभलगढ़ -राजसमंद जिला परिक्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली, स्थानीय संघ- कुंभलगढ़ में विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत राजस्थान प्रदेश में 25 नवंबर 2023 को होने वाले चुनाव में राजस्थान प्रदेश के प्रत्येक मतदान बूथ पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के वालंटियर्स की सेवाएं निर्वाचन आयोग ने मांगी है उसी के तहत कुंचौली ग्राम पंचायत में मतदान केंद्रों के लिए चयनित स्काउट्स वालिंटियर का प्रशिक्षण हुआ संपन्न। कार्यवाहक प्रधानाचार्य उमेश कुमार सर्वा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्काउट वालिंटियर का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षक स्थानीय विधालय के शारीरिक शिक्षक एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट ) राकेश टॉक के नेतृत्व में संपन्न हुआ।।
ग्राम पंचायत कुंचौली के मतदान केंद्र संख्या 187 व 188 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केसर केंद्र पर पेमाराम भील ,खमाणी लाल भील, रोशन सिंह राजपूत ,तुलसी राम भील , मतदान केंद्र संख्या 189 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली के लिए भीम सिंह , गणेश लाल भील , मतदान केंद्र संख्या 190 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वावदा के लिए मोहन सिंह परमार, सोहन सिंह तथा आरक्षित वालंटियर्स के रूप में लक्ष्मण लाल भील,चेतन सिंह खरवड व किशन सिंह को मतदान दिवस पर आचार संहिता की पूर्व पालन सुनिश्चित करते हुए उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के तहत दिव्यांगों ,गर्भवती
महिलाओं , छोटे बच्चों वाली महिलाओं तथा वृद्ध जनों से सुगम मतदान कराने हेतु लाइनों में आगे प्राथमिकता देने तथा ऐसे मतदाताओं से मतदान कराने हेतु मतदान केंद्र के मेंन गेट से मतदान कक्ष के दरवाजे तक लाने व वापस ले जाने का काम करने साथ ही बूथ लेवल अधिकारी के निर्देशन में पूर्ण स्काउट गणवेश में ये स्काउट्स मतदान दिवस पर पूर्ण आचार संहिता के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए सभी कार्यों को करने के लिए इन्हें प्रशिक्षण में पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। ये सभी स्काउट्स वॉलिंटियर 25 नवंबर 2023 को कुंचौली ग्राम पंचायत के चारों मतदान केंद्रों पर अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए प्रशिक्षण के बाद तैयार हैं।
साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत स्थानीय विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता पुष्पा शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने हाथों पर मेहंदी लगाकर मतदान करने हेतु प्रेरित करने की डिजाइन और नारे लिखे इसमें उत्तम कुंवर, रेशमा जोशी ,दिव्या, मीनल, प्रीति ,दुर्गा कुमारी ने उत्साह से भाग लिया साथ ही स्वीप के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन शारीरिक शिक्षक राकेश टॉक के निर्देशन में हुआ जिसमें पोस्टर के माध्यम से जन जागृति फैलाने के नारे व चित्रों के माध्यम से जानकारी देने का कार्य रेशमा जोशी,भावना सिसोदिया ,काजल सेन, उत्तम कुंवर ,लीला चदाणा ,सोनू जोशी, सपना भाटी ,भीम सिंह किशन सिंह, सोहन सिंह, बसंती खरवड़ ,झमकु कुमारी खरवड़ ने पोस्टर बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know