बलरामपुर // माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं स्कूल गेम्म फेडरेशन आफ इंडिया
के नियमों के तहत संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन मण्डल के
निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्दराम की अध्यक्षता में चल रहे मा विद्यालयी खेल के अन्तर्गत अंडर-19 वालक वर्ग
क्रिकेट का सेमीफाइन एवं फाइनल का आयोजन  शुक्रवार को स्पोर्टस स्टेडियम
बलरामपुर में बलरामपुर मॉडर्न स्कूल के संयोजन मे किया गया।

शुक्रवार को शुरू हुए  सेमीफाइनल के मैच मे कुवेरमती पाण्डेय मेमो० इ का. एवं डी० ए०वी० इ.का ० के मध्य पहला मैच खेला गया।
जिसमें डी०ए. बी० इ ० का ने कुबेरमती पा० स्मा. इ.का० को 17 रनों से हराया । 
वहीँ दूसरा मैच फातिमा स्कूल और 
ब० मॉडर्न इ ० का. के मध्य हुआ जिसमे फ़ातिमा स्कूल की टीम 5 विकेट से विजयी हुई और फाइनल मे प्रवेश किया ।
उधर  राजकीय इ ०का० दारीचौरा ने डी०ए० वी० इ. का. को कांटे के मैच मे 12 रनो से हराकर फाइनल मे पंहुची।फाइनल मैच का आयोजन फातिमा स्कूल और 
राजकीय इ. का. दारीचौरा के मध्य आयोजित हुआ।
टास जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी जी०आई.सी० दारीचौरा ने आफताव 14, मेराज 21 रनो के सहयोग से 12 ओवर में 67  रनो का ही लक्ष्य दे सकी ।
 जवाब में बैटिंग करने उत्तरी
फातिमा स्कूल की टीम ने 2 विकेट खोकर प्रशान्त- 34. राज 28 रनो के सहयोग से
मैच को अपने पक्ष मे किया। विजाता और उपविजेता को  शील्ड और मेडल  देकर मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह पिंकू ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह पिंकू 
विशिष्ट अतिथि फादर अरुण मोरिस ने खिलाड़ियों को खेल मे प्रतिभाग करने और अपना शत प्रतिशत देने की सलाह देते हुए कहा की खेल को हमेशा खेल की भावना से समर्पित होते हुए खेलना चाहिए।
फाइनल मैच से पूर्व अतिथियों ने खिलाडियो से 
परिचय प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें  देते हुए मुख्य अतिथि ने कहा स्कूल खेलों के माध्यम से देश के लिए शानदार खिलाड़ी तलाशा जा रहा है  जो बहुत शानदार पहल है।
हमारी देश और प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार खेलों के विकास के लिए बेहतर कार्य कर रही है। खिलाड़ियों के लिए उचित डाइट, खेल प्रोत्साहन, स्पोर्ट्स हॉस्टल और स्पोर्ट्स कॉलेज मे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं, खेल कोटे की नौकरियों के दरवाजे खोलना, स्टेडियम मे खेल कोच की नियुक्ति करना ,एकलव्य योजना, खेलो इंडिया, ग्रामीण खेल अभियान चलाकर बेहतर खिलाडी चयन मे पारर्शिता  पर शानदार कार्य कर रही है  जिसका परिणाम है की लगातार विश्व स्तर पर और औलम्पिक खेल , राष्ट्रमण्डल खेल , एशियान गेम्स जैसे खेलों मे देश के  खिलाड़ियों का  बेहतर प्रदर्शन जारी है।हमारी सरकार लगातार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कटीबद्ध है।
 खेल संयोजक प्रधानाचार्य हेमन्त कुमार तिवारी ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और खिलाड़ियों को खेल के मैदान मे पूरे जज्बे के साथ जीत के लिए लड़ते रहने की बात कही। जीत का जज्बा हमेशा आपको आगे बढ़ने की हिम्मत देता है।
प्रतियोगिता के जिला सचिव
मो.सुहेल  ने  स्कूल खेल के सम्बन्ध मे आये अतिथि को अवगत कराया और चयन प्रक्रिया के साथ आगामी खेल कार्यक्रमों के सम्बन्ध मे बताया।
इस दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों के व्यायाम शिक्षक पंकज पाण्डेय, अर्पण पाण्डेय, जुगेश यादव, मो० शाहिद, नवीन पाल, सईद अहमद ,मदन लाल, रुपेन्द्र त्रिपाठी, संजय यादव, उमेश चौधरी, गया प्रसाद तिवारी,  संदीपिका रावत, अजय चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने